PUBG Global Championship: कल से शुरू होगी PUBG ग्लोबल चैंपियनशिप, जानिए – इससे जुड़ी जरूरी बातें
नई दिल्लीPublished: Nov 18, 2021 03:30:10 pm
क्राफ्टन की PUBG ग्लोबल चैंपियनशिप 2021 कल सुबह 9:10 से सभी प्रमुख लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइटों पर शुरू होने वाली है.


PUBG ग्लोबल चैंपियनशिप 2021
PUBG के दिवानों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, क्राफ्टन की PUBG ग्लोबल चैंपियनशिप 2021 कल सुबह 9:10 से सभी प्रमुख लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइटों पर शुरू होने वाली है. पबजी की यह ग्लोबल प्रतियोगिता 19 नवंबर से पूरे एक महीने 19 दिसंबर तक चलेगी. PUBG ग्लोबल चैंपियनशिप में दुनिया भर के 32 योग्य टीमों हिस्सा लेंगी.