scriptधर्मशाला टेस्ट: अश्विन ने क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा डेल स्‍टेन का रिकॉर्ड | Patrika News

धर्मशाला टेस्ट: अश्विन ने क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा डेल स्‍टेन का रिकॉर्ड

Published: Mar 25, 2017 07:11:00 pm

Submitted by:

balram singh

22 वर्षीय कुलदीप ने खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर (56),पीटर हैंड्सकोंब (8), ग्लेन मैक्सवेल (8) और पैट कङ्क्षमस (21) के विकेट झटके।

R Ashwin

R Ashwin

भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चौथा और अन्तिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है। मैच में टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट कर डेल स्‍टेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है। 
आपको बता दें कि रांची टेस्ट में एक विकेट लेकर अश्विन ने एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। अश्विन को स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल एक विकेट की दरकार थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में उन्होंने यह रिकॉर्ड पूरा कर लिया है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के स्टेन ने 2007-08 सत्र में 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए थे, वहीं अश्विन ने 2016-17 के सत्र में अब तक खेले गए 13 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं। अश्विन ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी। उन्‍होंने अपने 45वें टेस्‍ट में यह कारनामा किया था।
एक सीजन में विकेट लेने के मामले में ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ, भारत के अनिल कुंबले और महान हरफनमौला कपिल देव जैसे दिग्‍गज अश्विन के पीछे हैं। मैक्‍ग्राथ ने जहां 1998-99 में 12 टेस्‍ट में 20.36 के औसत से 66 विकेट लिए थे। इसी तरह अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्‍ट में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे। इसी तरह कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 के बेहतरीन औसत से 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि भारत और भारत के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने पदार्पण टेस्ट में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 68 रन पर चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को उसके कप्तान स्टीवन स्मिथ (111) के सीरीज के तीसरे शतक के बावजूद चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 300 रन पर समेट दिया।
22 वर्षीय कुलदीप ने खतरनाक ओपनर डेविड वार्नर (56),पीटर हैंड्सकोंब (8), ग्लेन मैक्सवेल (8) और पैट कङ्क्षमस (21) के विकेट झटके। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 15 ओवर में 69 रन पर दो विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 12.3 ओवर में 41 रन पर एक विकेट, आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 23 ओवर में 54 रन पर एक विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 15 ओवर में 57 रन पर एक विकेट लिया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो