scriptNEWS BALL: भारत-न्यूजीलैंड के मैच से लेकर फ्रांस की जीत तक की 10 बड़ी खबरें | Patrika News

NEWS BALL: भारत-न्यूजीलैंड के मैच से लेकर फ्रांस की जीत तक की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2019 07:07:11 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- शिखर धवन के बैकअप के तौर पर इग्लैंड जाएंगे ऋषभ पंत
2- युवराज के संन्यास पर बोले महान खिलाड़ी कपिल देव
3- विश्व कप में गुरुवार को भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला
4- क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए सचिन ने की PM की तारीफ
5- विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप से भारत के लिए अच्छी खबर
6- एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी फिलिप लुइस का बड़ा बयान
7- यूरो 2020 क्वालीफायर मुकाबले में फ्रांस की जीत
8- ऊषा जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे कैंप का समापन हुआ
9- यूरो क्वालीफायर में जर्मनी ने एस्टोनिया को 8-0 से हराया
10- खेल मंत्री रिजिजू का SAI के सभी 12 केंद्रों को निर्देश
 

NEWS BALL

NEWS BALL: भारत-न्यूजीलैंड के मैच से लेकर फ्रांस की जीत तक की 8 बड़ी खबरें

1-शिखर धवन के बैकअप के तौर पर इग्लैंड जाएंगे ऋषभ पंत

बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे शिखर धवन

बीसीसीआई ने पंत के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है

बीसीसीआई को धवन के दो से तीन सप्ताह में ठीक होने की उम्मीद
आक्रामक बल्लेबाज पंत को विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था


2- युवराज के संन्यास पर बोले महान खिलाड़ी कपिल देव

ऑलराउंडर युवराज को मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए’

कपिल ने ऑलटाइम वनडे टीम में युवराज को दिया स्थान
‘मैं कहना चाहता हूं कि युवराज बहुत बेहतरीन क्रिकेटर हैं’

युवराज की सफलताओं के लिए कपिल ने दी शुभकामनाएं

3- विश्व कप 2019 में गुरुवार को भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला

टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं दोनों टीमें
भारत ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारत-न्यूजीलैंड के मैच में बारिश की संभावना

बारिश के कारण विश्व कप में तीन मैच हुए रद्द

4- क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए सचिन ने की PM की तारीफ
मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति को गिफ्ट किया था क्रिकेट बैट

बैट पर थे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के हस्क्षातर

मालदीव के साथ संबंधों को सुधारना चाहता है भारत

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह हैं क्रिकेट प्रशंसक
5- विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप से भारत के लिए अच्छी खबर

दीपिका, तरुणदीप और प्रवीण रमेश तीसरे दौर में पहुंचे

दीपिका ने आस्ट्रेलिया की डियोने ब्रिजर को 7-1 से हराया

दीपिका ने पहले दौर में बड़े अंतर से जीते दोनों मैच
राय के सामने जापान के कुरावा टोमोआकी की कड़ी चुनौती

World Cup 2019: BCCI ने ऋषभ पंत को भेजा इंग्लैंड, बैकअप के तौर पर जुड़ेंगे टीम के साथ

6- एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी फिलिप लुइस का बड़ा बयान
कोपा अमेरिका के बाद अपने भविष्य पर निर्णय लूंगा- लुइस

लुइस का एटलेटिको के साथ करार 30 जून को हो रहा है खत्म

‘मेरे पास यहां रुकने और यहां से जाने, दोनों का मौका है’
मैं जानता हूं कि एटलेटिको के दरवाजे मेरे लिए खुले हैं- लुइस

7- यूरो 2020 क्वालीफायर मुकाबले में फ्रांस की जीत

फ्रांस ने प्रदर्शन में सुधार करते हुए एंडोरा को 4-0 से हराया
पिछले मुकाबले में तुर्की से हार गई थी फ्रांस की टीम

एंडोरा के खिलाफ फ्रांस के कोच ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया

कोच द्वारा युवा खिलाड़ियों की खिलाने की रणनीति आई काम
8- ऊषा जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे कैंप का समापन

8 से 17 वर्ष के लड़के-लड़कियों को गोल्फ सिखाना है लक्ष्य

जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम को 10 दिन के चार कैम्प में बांटा गया
चौथे कैंप का आयोजन 13 मई से 21 जून को होगा

निशिता सलवान, रबानी कौर, अमृता दास, नेत्रा सूरी ने अवार्ड जीते

9- यूरो क्वालीफायर में जर्मनी ने एस्टोनिया को 8-0 से हराया
मैच में मार्को रोइस और सर्जी ग्नाबरी ने दो-दो गोल दागे

ल्यों गोरटेज्का, गुंडोआन, टीम वेर्नर और लेरॉय ने 1-1 गोल किए

मैच की शुरुआत से ही मेजबान टीम ने दमदार प्रदर्शन किया
रोइस ने 10वें मिनट में गोल करते हुए जर्मनी को बढ़त दिलाई

10- खेल मंत्री रिजिजू का SAI के सभी 12 केंद्रों को निर्देश

सभी 12 केंद्रों को हरियाली बढ़ाने के आदेश दिए हैं
छांव और फल देने वाले पेड़-पौधे भी लगाने का दिया निर्देश

कचड़े के प्रबंध के लिए एक सिस्टम तैयार किया जाना चाहिए

कचड़े को स्वाभाविक और गैर-स्वाभाविक तरीके से अलग करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो