script

जेवलिन थ्रो खिलाड़ी रोहित यादव डोप टेस्ट में फेल, छिन सकता है मेडल

Published: May 27, 2017 07:16:00 pm

Submitted by:

balram singh

आपको बता दें कि भारतीय वेटलिफ्टर सुशीला पंवार का भी ‘ए’ नमूना पॉजिटिव पाया गया था। इसके अलावा ऐसी ही घटना भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुब्रत रॉय के साथ हो चुकी है।

स्टैनोजोलोल नामक प्रतिबंधित दवाई

स्टैनोजोलोल नामक प्रतिबंधित दवाई

16 साल के युवा भाला फेंक एथलीट रोहित यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। जिससे उनका एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रजत पदक छीना जा सकता है।

नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाड़ा) ने कन्फर्म किया है कि यादव डोप टेस्ट में पॉजिटीव पाए गए हैं। उन्होंने स्टैनोजोलोल नामक प्रतिबंधित दवाई का सेवन किया है।
गौरतलब है कि यादव ने अप्रेल 2016 में 76.11 मीटर थ्रो कर नेशनल यूथ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार अभी सिर्फ उनका ‘ए’ नमूना ही टेस्ट किया गया है और एएफआई को 23 मई को टेस्ट के परिणाम मिले, जो बैंकाक में एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का अंतिम दिन था।
आपको बता दें कि भारतीय वेटलिफ्टर सुशीला पंवार का भी ‘ए’ नमूना पॉजिटिव पाया गया था। इसके अलावा ऐसी ही घटना भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुब्रत रॉय के साथ हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो