Pro Panja League: 5वें दिन रोहतक राउडीज और बड़ौदा बादशाह्स की शानदार जीत
नई दिल्लीPublished: Aug 02, 2023 03:32:09 pm
Pro Panja League 2023: प्रो पंजा लीग के पहले सीजन के पांचवें दिन मंगलवार को नई दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में रोमांचक एक्शन देखने को मिला। पांचवें दिन दो मैच हुए, जिसमें रोहतक राउडीज और बड़ौदा बादशाह्स ने बड़ी जीत हासिल की।


5वें दिन रोहतक राउडीज और बड़ौदा बादशाह्स की शानदार जीत।
Pro Panja League 2023: प्रो पंजा लीग के पहले सीजन के पांचवें दिन मंगलवार को नई दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में रोमांचक एक्शन देखने को मिला। पांचवें दिन दो मैच हुए, जिसमें रोहतक राउडीज और बड़ौदा बादशाह्स ने बड़ी जीत हासिल की। रोहतक राउडीज ने किराक हैदराबाद को 16-7 से हराया तो बड़ौदा बादशाह्स ने कोच्चि केडीज को 1-2 से शिकस्त दी।