scriptचोट से उबरने के बाद सायना नेहवाल की धमाकेदार वापसी, जापानी चैम्पियन को ‘धो डाला’ | Patrika News

चोट से उबरने के बाद सायना नेहवाल की धमाकेदार वापसी, जापानी चैम्पियन को ‘धो डाला’

Published: Mar 09, 2017 12:35:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

आठवीं वरीयता प्राप्त सायना ने विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की खिलाड़ी ओकुहारा को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की है। नेहवाल ने गत चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 
आठवीं वरीयता प्राप्त सायना ने विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की खिलाड़ी ओकुहारा को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

इस जीत के साथ ही सायना ने ओकुहारा से 2015 में मिली हार का बदला भी ले लिया है। विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर की खिलाड़ी सायना ने गत चैंपियन ओकुहारा के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 6-1 कर लिया है। 
सायना के अलावा रियो ओलंपिक की रजत विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। छठी वरीयता प्राप्त ने सिंधू ने एकतरफ अंदाज में डेनमार्क की मैटे पॉल्सन को मात्र 29 मिनट में 21-10, 21-11 से पीट दिया। 
वहीं प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को कड़े संघर्ष में 17-21, 22-20, 21-19 से हराया। लेेकिन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर हो गयीं। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो