scriptपहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को फाइनल में मिली हार, सिल्वर से करना पड़ा संतोष | Patrika News

पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को फाइनल में मिली हार, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

locationइंदौरPublished: May 12, 2017 09:24:00 pm

Submitted by:

balram singh

महिला पहलवान साक्षी मलिक देश के लिए रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। साक्षी को रियो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं जापान की रिसाको कवाई ने फाइनल में 0-0 से हराया।

sakshi malik

sakshi malik

भारत की स्टार पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में हार गई हैं। इस हार के साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है।

गौरतलब है कि महिला पहलवान साक्षी मलिक देश के लिए रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। साक्षी को रियो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं जापान की रिसाको कवाई ने फाइनल में 0-0 से हराया।
बता दें कि साक्षी पहली बार 60 किग्रा वर्ग में खेल रही थीं। रियो में उन्होंने 58 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज जीता जीता था। इस वर्ग का ब्रॉन्ज कजाकिस्तान की अवाउलम कासावमोवा को मिला।
दूसरी तरफ भारत की एक और स्टार पहलवान विनेश को 55 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जापान की नांजो सेए ने 8-4 से हराया। उनके साथ ही 48 किलोग्राम वर्ग में रितु फोगाट को कांस्य मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो