scriptSports Flash Back 2020 – धोनी और सुरेश रैना ने लिया संन्यास, माराडोना कह गए अलविदा | Patrika News

Sports Flash Back 2020 – धोनी और सुरेश रैना ने लिया संन्यास, माराडोना कह गए अलविदा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2020 04:57:47 pm

साल 2020 में खेल जगत का खेल कोरोना ने बिगाड़ा दिया ।आईपीएल को यूएई शिफ्ट करना पड़ा, ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया ।

Sports Flash Back 2020 - धोनी और सुरेश रैना ने लिया संन्यास, माराडोना कह गए अलविदा

Sports Flash Back 2020 – धोनी और सुरेश रैना ने लिया संन्यास, माराडोना कह गए अलविदा

कोरोना के कारण साल 2020 में खेल जगत से जुड़ी गतिविधियां लगभग पूरी तरह से बंद गईं। आईपीएल को यूएई शिफ्ट करना पड़ा, ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया। पर कुछ ऐसी घटनाएं भी घटीं जो खेल जगत में हमेशा याद की जाएंगी। कुछ घटनाओं पर एक नजर…

तारीख – 25 . 11 . 2020 –
हमेशा याद आएंगे माराडोना –
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 साल की उम्र में निधन हुआ। साल 1986 में उन्होंने अर्जेंटीना को फुटबॉल का विश्व कप जिताया था। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वे हमेशा याद आएंगे।

तारीख – 16 . 08 . 2020 –
धोनी और सुरेश रैना का संन्यास –
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। सुरेश रैना और धोनी दोनों लंबे वक्त से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे हैं।

तारीख – 11 . 11 . 2020 –
मुंबई ने जीता 5वां खिताब –
कोरोना वायरस की महामारी के बीच आईपीएल-13 दुबई शिफ्ट हुआ। मुंबई इंडियंस ने पांचवां खिताब जीता। फाइनल में उसने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया।

तारीख – 12 . 12 . 2020 –
अंकिता को चौथा डबल्स खिताब –
भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने दुबई में कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्रॉफी अपने नाम की। जिससे कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 सीजन में यह उनका तीसरा युगल खिताब है।

तारीख- 11 . 10 . 2020 –
नडाल 13वीं बार फ्रेंच ओपन चैंपियन –
लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने बादशाहत कायम रखते हुए रेकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन जीता। उन्होंने फाइनल में नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराया। साथ ही 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो