scriptSports News: 23rd State School Sports Competition | Sports News: 23 वीं राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर की युक्ति स्वर्ण पदक जीतकर बनी प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट | Patrika News

Sports News: 23 वीं राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर की युक्ति स्वर्ण पदक जीतकर बनी प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

locationरायपुरPublished: Sep 19, 2023 12:52:25 am

Submitted by:

Dinesh Kumar

23वीं राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फेंसिंग (तलवारबाजी) में रायपुर संभाग का दबदबा रहा। अंडर-19 बालिका फॉयल व्यक्तिगत इवेंट में रायपुर की युक्ति दुबे स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। युक्ति ने फाइनल दुर्ग की माया को संघर्षपूर्ण मुकाबले 15-13 हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की।

cg news
सेबर इवेंट में चंचल ने मारी बाजी

रायपुर. 23वीं राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फेंसिंग (तलवारबाजी) में रायपुर संभाग का दबदबा रहा। अंडर-19 बालिका फॉयल व्यक्तिगत इवेंट में रायपुर की युक्ति दुबे स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। युक्ति ने फाइनल दुर्ग की माया को संघर्षपूर्ण मुकाबले 15-13 हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की। रायपुर की पायल व अंजली कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। स्वर्ण जीतने के साथ युक्ति ने प्लेयर द टूर्नामेंट भी ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। रायपुर संभाग की अंडर- 17 बालक-बालिका टीमें ओवरऑल चैैंपियन की ट्रॉफी भी अपने नाम किया। अंडर-17 बालक टीम ने सर्वाधिक 44 और बालिक टीम ने 34 अंक से हासिल किए। बालक व्यक्तिगत फॉयल इवेंट में मयंक साहू ने स्वर्ण जीता। शिवनारायण ने रजत, युवराज ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग में लावन्या को फाइनल में भूमिका साहू से हार का सामना करना पडा और उसे रज़त पदक से संतोष करना पड़ा। रायपुर टीम ने प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, मोहनीश वर्मा, अमित तिवारी, द्रोण धुर्व, तरुण सेन व अखिलेश दुबे, दामिनी व अनामिका ने नेतृत्व में सफलता हासिल की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.