Sports News: बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप: शुभम को मिस्टर रायपुर का खिताब, अनमोल दीप बने मिस्टर मेंस फिजिक्स
रायपुरPublished: Jan 17, 2023 12:26:54 am
जिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में शुभम मचखंड मिस्टर रायपुर का खिताब जीतने में सफल रहे। वहीं, मिस्टर मेंस फिजिक्स की ट्रॉफी पर अनमोल दीप ने कब्जा जमाया।
रायपुर. जिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में शुभम मचखंड मिस्टर रायपुर का खिताब जीतने में सफल रहे। वहीं, मिस्टर मेंस फिजिक्स की ट्रॉफी पर अनमोल दीप ने कब्जा जमाया। विकलांग वर्ग बॉडीबिल्डिंग में ताम्रकार गोल्ड जिम के येस राज सेंंदरे ने मिस्टर विकलांग रायपुर का खिताब जीता। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया। बॉडी बिल्डिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों हैप्पी रिहाल ने बैग गिफ्ट प्रदान किए। वहीं, मिस्टर रायपुर को पोषण बांधे ने 5000 रुपए नकद देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरि वल्लभ अग्रवाल, डॉ रेवा राम यदु और रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव मानिक ताम्रकार समेत भारी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। शशि साहू, मोहित वालदे, अमित रामटेके, सोहन वर्मा और निवास साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई।