Sports news: छत्तीसगढ़ टी-20 कप 17 से, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों की टीमों के बीच होगी भिड़ंत
रायपुरPublished: Sep 16, 2023 12:45:02 am
छत्तीसगढ़ टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन 17 सितंबर से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) इस टूर्नामेंट का आयोजन दूसरी बार कर रहा है।
महिला-पुरुष दोनों वर्गों में होगी प्रतियोगिता, प्रदेश की दो-दो टीमें उतरेंगी रायपुर. छत्तीसगढ़ टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन 17 सितंबर से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) इस टूर्नामेंट का आयोजन दूसरी बार कर रहा है। इस वर्ष टूर्नामेंट में पुरुष से साथ महिला टीमें भी हिस्सा लेंगी। दोनों वर्गों में छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्य की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सीएससीएस की दो-दो टीमें शामिल हैं। महिला टी-20 कप का आयोजन नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 से 25 सितंबर किया जाएगा। वहीं, पुरुष वर्ग की स्पर्धा 29 सितंबर से 8 अक्टूबर का आयोजित की जाएगी। गुरुवार को सीएससीएस के पदाधिकारियों अध्यक्ष जुबिन शाह, विजय शाह और राजेश दवे ने दोनों वर्गों की विजेता-उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण किया।