scriptSports news: District level table tennis competition | Sports news: जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता- सीनियर पुरुष वर्ग में प्रणय, करण और विशाल सुपर लीग में | Patrika News

Sports news: जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता- सीनियर पुरुष वर्ग में प्रणय, करण और विशाल सुपर लीग में

locationरायपुरPublished: Sep 21, 2023 12:48:17 am

Submitted by:

Dinesh Kumar

जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का बुधवार को आगाज हो गया। स्पर्धा के पहले दिन सीनियर पुरुष वर्ग में प्रणय चौहान, करण मल्होत्रा, विशाल डेकाटे, हर्षित केडिया, सिद्धा, अर्जुन मल्होत्रा, ऋषभ नागवानी और लोकेश जांगड़े लीग मैचों में जीत हासिलकर सुपर लीग में जगह बना ली।

cg news
रायपुर. जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का बुधवार को आगाज हो गया। स्पर्धा के पहले दिन सीनियर पुरुष वर्ग में प्रणय चौहान, करण मल्होत्रा, विशाल डेकाटे, हर्षित केडिया, सिद्धा, अर्जुन मल्होत्रा, ऋषभ नागवानी और लोकेश जांगड़े लीग मैचों में जीत हासिलकर सुपर लीग में जगह बना ली। सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में खेली जा रही इस स्पर्धा के महिला ग्रुप बी में आरना खोटले, आहना सिंह, हरीतिमा अग्रवाल, डा. स्वाति बांठिया ने सुपर लीग में जगह पक्की कर ली। इस स्पर्धा के आधार पर रायपुर जिला की टीम का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्पर्धा में हिस्सा लेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.