Sports news: राज्य स्तरीय पैरालंपिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता मेें कबीरधाम प्रथम, मेजबान रायपुर को तीसरा स्थान
रायपुरPublished: Jan 17, 2023 12:49:31 am
राज्य स्तरीय पैरालंपिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। राजधानी के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम आयोजित की गई इस स्पर्धा में कबीरधाम जिले के खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रायपुर. राज्य स्तरीय पैरालंपिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। राजधानी के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम आयोजित की गई इस स्पर्धा में कबीरधाम जिले के खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, महासमुंद दूसरे और मेजबान रायपुर जिला तीसरे स्थान पर रहा। इस स्पर्धा में विभिन्न जिलों के लगभग 150 खिलाडिय़ों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन प्रदेश की टीम में किया गया, जो राष्ट्रीय स्पर्धा में उतरेगी।