script

पहला टेस्ट जीतते ही करोड़पति बन जाएगी भारतीय टीम, जानिए कैसे

Published: Feb 17, 2017 03:07:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

19 मैचों के अपराजेय रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज का पहला टेस्ट बेहद अहम है।

AustraliaVsIndia

AustraliaVsIndia

 19 मैचों के अपराजेय रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज का पहला टेस्ट बेहद अहम है। पुणे में 23 फरवरी से शुरू हो रहा यह टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया करोड़पति बन जाएगी। ऐसा होगा टीम का टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर अपना कब्जा बरकरार रख लेने के चलते। 
जी हां, यदि भारतीय टीम पहला टेस्ट जीतती है तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टीम रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर ही एक अप्रेल को सत्र खत्म करेगी। टेेस्ट चैंपियनशिप की गदानुमा ट्रॉफी तो कप्तान विराट कोहली के हाथों में बरकरार रहेगी, टीम को 10 लाख डॉलर का इनाम भी दिया जाएगा, जो टीम के सभी सदस्यों में बराबर बंटेगा। हालांकि दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड व वेस्टइंडीज- पाकिस्तान के बीच भी 3-3 टेस्ट मैच की सीरीज इस दौरान होगी, पर उसका कोई फर्क टीम इंडिया की रैंकिंग पर नहीं पड़ेगा।
ऐसी है रैंकिंग

टीम मैच अंक

भारत 36 121

ऑस्ट्रेलिया 44 109

द. अफ्रीका 33 107

इंग्लैंड 50 101

न्यूजीलैंड 41 98

पाकिस्तान 36 97

श्रीलंका 39 92

वेस्टइंडीज 30 69

बांग्लादेश 19 61

जिंबाब्वे 10 05

ऐसा हो सकता है नजारा

1-0 से सीरीज जीता भारत तो बना रहेगा नंबर-1
2-0 से भारत जीता तो द. अफ्रीका बनेगा नंबर-2

1-0 से द. अफ्रीका हारा सीरीज में तो ऑस्ट्रेलिया ही नंबर-2 पर

3-0 से न्यूजीलैंड सीरीज जीता तो वो होगा नंबर-3 पर और अफ्रीका पहुंचेगा नंबर-5 पर
01 टेस्ट भी वेस्टइंडीज से पाकिस्तान की हार से श्रीलंका आ जाएगा 6 नंबर पर

3-0 से सीरीज जीत लेने पर भी रैंकिंग में वेस्टइंडीज को कोई फायदा नहीं होगा 

ट्रेंडिंग वीडियो