सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने की घोषणा की जिसकी पुष्टि उनके पिता और कोच इमरान मिर्जा ने भी कर दी है। सानिया मिर्जा ने हार के बाद कहा, 'मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। ये उतना आसान नहीं है। इसके कई कारण हैं। इस बात पर मुझे यकीन नहीं है कि मैं पूरा सीजन भी खेल पाऊंगी या नहीं। मैं ये सीजन पूरा खेलना चाहती हूं।'
सानिया मिर्जा ने अपनी फिटनेस को लेकर भी बोली बड़ी बात: सानिया मिर्जा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब उम्र के इस पड़ाव पर रिकवरी में मुझे ज्यादा समय लग रहा है। मैं काफी ट्रैवल कर रही हूं और ऐसा करके मैं अपने 3 साल के बेटे को जोखिम में डाल रही हूं। मुझे लगता है कि मेरा शरीर खराब हो रहा है। मेरा घुटना आज मैच के दौरान वास्तव में दर्द कर रहा था। मैं ये नहीं कह रही कि इस कारण हम मैच हारे। लेकिन, अब चोट के बाद रिकवरी में मुझे ज्यादा वक्त लग रहा है। क्योंकि मैं बुजुर्ग हो रही हूं।'
बता दें कि सानिया मिर्जा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। सानिया मिर्जा ने अपने शानदार खेल से तमाम भारतीय लड़कियों को टेनिस खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। वर्तमान रैकिंग की बात करें तो फिलहाल सानिया विश्व में 68वें नंबर पर हैं।