खेल

Tokyo olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका, मेडल रेस से हुईं बाहर

Tokyo olympics 2020: इस हार के साथ भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वह मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं।

नई दिल्लीJul 30, 2021 / 11:46 am

Mahendra Yadav

Tokyo olympics 2020: तीरंदाज दीपिका कुमारी का व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल मैच में मुकाबला कोरिया की सान अन से हुआ। दीपिका कुमारी पहला सेट हार गईं। पहले सेट में कोरिया की सान अन ने 10, 10, 10 का स्कोर किया। वहीं दीपिका का स्कोर 7, 10, 10 रहा। पहला सेट जीतने के बाद सान अन 2-0 से आगे हो गईं। दीपिका कुमारी सेट भी हार गईं। दूसरे सेट में कोरिया की सान अन ने 9, 10 और 7 का स्कोर किया। वहीं दीपिका का निशाना 10, 7, 7 पर लगा। दीपिका कुमारी तीसरा सेट भी हार गईं। इस हार के साथ भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वह मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं।
प्री क्वार्टर में हराया था सेनिया को
इससे पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी का प्री क्वार्टर फाइनल में मुकाबला रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा से हुआ था। इसमें पहले सेट में उन्होंने 28 का स्कोर किया तो सेनिया का स्कोर 26 का रहा। दीपिका का निशाना 9, 10, 9 पर लगा तो सेनिया ने 10, 9, 7 पर निशाना मारा। दूसरे सेट में सेनिया पेरोवा ने वापसी की और सेट जीत लिया। सेनिया ने इस सेट में 27 का स्कोर किया तो दीपिका का स्कोर 26 का रहा। मैच 2-2 से बराबर हो गया। तीसरा सेट दीपिका ने जीता। उन्होंने इस सेट में 28 का स्कोर किया। सेनिया का स्कोर 26 का रहा। दीपिका ने इस जीत के साथ 4-2 की बढ़त बना ली है। दीपिका और सेनिया के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ। दीपिका ने 6-5 से ये बेहद करीबी मुकाबला जीता। शूटऑफ में सेनिया 7 पर ही निशाना लगा पाईं। वहीं दीपिका का तीर 10 पर लगा। दीपिका ने पहला और तीसरा सेट जीता तो सेनिया ने दूसरे और पांचवें सेट पर कब्जा किया। चौथा सेट बराबर रहा।
यह भी पढ़ें— Tokyo Olympics 2020: बॉक्सर लवलीना ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ मेडल किया पक्का

अंतिम 16 में हराया था जेनिफर फर्नाडेज को
वहीं अंतिम 16 मुकाबले में दीपिका ने अमरीका की जेनिफर फर्नाडेज को हराया था। अंतिम 16 में दीपिका पहला सेट दीपिका हार गईं थीं। दीपिका ने पहले सेट में 25 का स्कोर किया लेकिन फर्नांडेज ने 26 का स्कोर किया। दूसरे सेट में दीपिका ने 28 और फर्नांडेज ने 25 का स्कोर किया। ये सेट दीपिका के नाम रहा। तीसरे सेट भी दीपिका के नाम रहा। उन्होंने 27 का स्कोर किया तो फर्नांडेज 25 का स्कोर ही कर पाईं। दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के करीब पहुंच गई हैं। उन्होंने अंतिम 8 में जगह बना ली है। दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमरीका की जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 से हरा दिया है।
यह भी पढ़ें— tokyo olympics 2020 पीवी सिंधु ने कहा-शुरू से ही मैच दर मैच रणनीति पर चल रही हूं

Home / Sports / Tokyo olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका, मेडल रेस से हुईं बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.