scriptTokyo Olympics 2020: आसान जीत के साथ टेबल टेनिस के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंची मनिका बत्रा | Patrika News

Tokyo Olympics 2020: आसान जीत के साथ टेबल टेनिस के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंची मनिका बत्रा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 24, 2021 03:47:27 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

Tokyo Olympics 2020: इससे पहले अचंता कमल के साथ खेलते हुए मनिका शनिवार को ही मिश्रित युगल मुकाबलों के अंतिम-16 राउंड में हार गई थीं। यह ओलंपिक के इस इवेंट में बत्रा और कमल का पहला ही मैच था।

manika_batra2.png
tokyo olympics 2020 भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा यहां जारी टोक्यो ओलंपिक खेलों के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। मनिका ने शनिवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो दो 4-0 से हराया। मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10, 11-9 से जीत हासिल की। यह मैच 30 मिनट चला। मनिका ने मिश्रित इवेंट में हार की निराशा से उबरते हुए यह जीत हासिल की है। अगले दौर में मनिका का सामाा यूक्रेन की 20वीं सीड मार्गरेटा पेसोत्सका से होगा।
मिश्रित युगल मुकाबला हारी
अचंता कमल के साथ खेलते हुए मनिका शनिवार को ही मिश्रित युगल मुकाबलों के अंतिम-16 राउंड में हार गई थीं। यह ओलंपिक के इस इवेंट में बत्रा और कमल का पहला ही मैच था। इन दोनों को ताइवान लिन यू जू और चेंग चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हराया। ताइवान की जोड़ीदारों ने यह मैच 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से जीता. यह मैच 27 मिनट तक चला था।
satwik_and_chirag.png
बैडमिंटन में सात्विक और चिराग की जोड़ी दूसरे राउंड में
वहीं बैडमिंटन में भारत के सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शट्टी की जोड़ी युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई है। सात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में ताइवान के ची लिन वान और यांग ली को हराया। सात्विक और चिराग ने 69 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-16, 16-21, 27-25 से जीता।
एकल वर्ग में मिली हार
इससे पहले, पुरुष एकल मे हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी थी क्योकि भारत के अग्रणी एकल खिलाड़ी बी. साई प्रणीत को पहले ही दौर में शनिवार को हार मिली थी। 2019 में बासेल में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणीत को इस इवेंट के लिए 13वीं सीड मिली थी लेकिन वह एक गैरवरीय खिलाड़ी से 0-2 से हार गए। प्रणीत को मिसा जिलबरमन ने 21-17, 21-15 से हराया। यह मैच 40 मिनट चला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो