scriptटोक्यो ओलंपिक: AFI ने घोषित की 26 सदस्यीय टीम, जानिए कौन-कौन हुए शामिल | Patrika News

टोक्यो ओलंपिक: AFI ने घोषित की 26 सदस्यीय टीम, जानिए कौन-कौन हुए शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2021 09:32:36 am

Submitted by:

Mahendra Yadav

इसमें से कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें रैंकिंग के आधार पर चुना गया है।

duti_chand_and_neeraj_chopra.png
इस महीने की 23 तारीख से खेलों का महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक शुरू होने जा रहा है। टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने (AFI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 26 सदस्यीय टीम चुनी है। इसमें से कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें रैंकिंग के आधार पर चुना गया है। इस टीम में दिग्गज फर्राटा धाविका दुती चंद भी शामिल हैं। वहीं पुरुष टीम में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शामिल हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से टोक्यो ओलंपिक में पदक की उम्मीद है।
इन्हें मिली रैंकिंग के आधार पर जगह
टोक्यो ओलंपिक के लिए चुनी गई भारतीय एथलेटिक्स टीम में दुती (महिला 100 और 200 मीटर), एमपी जाबिर (पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़), गुरप्रीत सिंह (पुरुष 50 किमी पैदल चाल) और अनु रानी (महिला भाला फेंक) को रैंकिंग के आधार पर चुना गया है। वहीं गुरप्रीत को क्वालीफिकेशन सुनिश्चित होने के बाद टीम में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें— टोक्यो ओलंपिक के लिए ध्वजवाहक चुने गए मैरी कॉम, मनप्रीत

tokyo_olympics.png
व्यक्तिगत स्पर्धा में उतरेंगे 16 खिलाड़ी
टोक्यो ओलंपिक के लिए चुनी गई 26 लोगों की टीम में से 16 खिलाड़ी व्यक्तिगत स्पर्धा के लिए उतरेंगे। वहीं पांच पुरुष धावक चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा के लिए, दो पुरुष और तीन महिला धावक मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले के लिए उतरेंगे। मिश्रित चार गुणा 400 मीटर में हिस्सा लेने वाली महिला धावकों का चयन महासंघ ने ट्रायल के आधार पर किया। ओलंपिक तो 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं लेकिन एथलेटिक्स की स्पर्धाएं 30 जुलाई से शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें— पुलेला गोपीचंद को भरोसा: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए यादगार रहेगा टोक्यो ओलंपिक

इस प्रकार है भारतीय एथलेटिक्स टीमें:
पुरुष टीम: अविनाश साब्ले (3000 मीटर स्टीपलचेज, एमपी जाबिर (400 मीटर बाधा दौड़), तेजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक), एम श्रीशंकर (लंबी कूद), नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक), अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अनस, नागनाथन पंडी, नोह निर्मल टॉम (चार गुणा 400 मीटर पुरुष रिले), केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला (20 किमी पैदल चाल) और गुरप्रीत सिंह (50 किमी पैदल चाल), सार्थक भांबरी और एलेक्स एंटोनी (चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले)।
महिला टीम: दुती चंद (100 और 200 मीटर), अनु रानी (भाला फेंक), भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी पैदल चाल), कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल पूनिया (चक्का फेंक), रेवती वीरामनी, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर (चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो