scriptTokyo Paralympics 2020-not Mariyappan, TekChand will be flag bearer | Tokyo Paralympics 2020: ओपनिंग सेरेमनी में अब मरियप्पन नहीं टेक चंद होंगे भारत के ध्वजवाहक, कोरोना बना रोड़ा | Patrika News

Tokyo Paralympics 2020: ओपनिंग सेरेमनी में अब मरियप्पन नहीं टेक चंद होंगे भारत के ध्वजवाहक, कोरोना बना रोड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 24, 2021 02:13:05 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

Tokyo Paralympics 2020: ओपनिंग सेरेमनी में पहले मरियप्पन थैंगावेलु भारतीय दल की अगुवाई कर ध्वजवाहक बनने वाले थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

mariyappan
mariyappan
Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 की शुरुआत आज से हो रही है। आज इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह होना है। पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी मेें भारत के दल से 6 अधिकारी और 5 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। ओपनिंग सेरेमनी में पहले मरियप्पन थैंगावेलु भारतीय दल की अगुवाई कर ध्वजवाहक बनने वाले थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। अब मरियप्पन की जगह टेक चंद भारत की ओर से ध्वजवाहक होंगे। दरअसल, मरियप्पन एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे। इसके बाद यह फैसला लिया गया है। 2019 के वर्ल्ड पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहकर मरियप्पन ने टोक्यो में हो रहे पैरालिंपिक्स खेलों के लिए क्वालिफाई किया था.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.