scriptएशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज,सर डॉन ब्रैडमैन नम्बर-1 पर | Patrika News

एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज,सर डॉन ब्रैडमैन नम्बर-1 पर

Published: Dec 08, 2021 01:48:28 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

क्रिकेट इतिहास के सबसे सम्मानित सीरीज का नाम अगर लेना हो तो इसमें एशेज श्रृंखला का नाम सबसे टॉप पर आएगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज का रोमांच पूरे विश्व क्रिकेट में एक अलग लेवल पर होता है। इस श्रृंखला में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है उसके कैरियर में चार चांद लग जाता है, वही खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का टीम में वापसी भी लगभग मुश्किल हो जाता है। नजर डालते हैं उन पांच टॉप बल्लेबाजों पर जिन्होंने इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं-

bradman.jpg

1 डॉन ब्रैडमैन ( 5028 रन )- क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन द्वारा बनाया गया टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन है।ब्रैडमैन ने अपने कैरियर के दौरान 37 एशेज टेस्ट मैच खेले इस दौरान उन्होंने 63 पारियों में लगभग 90 की औसत से 5028 रन बनाए । उनके बल्ले से 12 अर्धशतक और 19 शतक निकला। मौजूदा या इतिहास के किसी भी खिलाड़ी का रन एशेज में इनके द्वारा बनाए गए रन के आसपास भी नहीं है।

2.जैक होब्स ( 3636 रन ) – इंग्लैंड के तरफ से खेलने वाले पूर्व महान बल्लेबाज जैक हॉब्स अपने समय के महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक थे ।अपने कैरियर में जैक हॉब्स ने 41 एशेज टेस्ट मैच खेले जिसकी 71 पारियों में लगभग 55 की औसत से 3636 रन बनाए। जैक हॉब्स के नाम एशेज सीरीज में 12 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है।

3. एलन बॉर्डर ( 3222 रन )- ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व महान कप्तान और शानदार बल्लेबाज रहे एलन बॉर्डर ने 42 एशेज टेस्ट मैच के 73 पारियों में लगभग 56 की औसत से 3222 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाया|

4. स्टीव वॉ ( 3173 रन )- ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ के दौर में इस टीम को हराना किसी भी टीम के लिए लगभग नामुमकिन सा था।स्टीव वॉ अपने टेस्ट करियर के उदाहरण 45 एशेज टेस्ट मैच खेले जिसकी 72 पारियों में लगभग 59 की औसत से 3173 रन बनाए ।जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक पारियां शामिल है।

5.डेविड गावर ( 3037 रन )- इंग्लैंड के तरफ से खेलने वाले डेविड ने कई यादगार पारियों से इंग्लैंड को हारे हुए मैच में अकेले दम पर जीत दिलाया है ।अपने क्रिकेटिंग कैरियर के दौरान डेविड गावर ने 38 एशेज टेस्ट मैच खेले जिसकी 69 पारियों में लगभग 46 की औसत से 3037 रन बनाए ।इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 11 अर्धशतक जड़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो