scriptट्वंटी-20 सीरीज: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत | Patrika News

ट्वंटी-20 सीरीज: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

Published: Jun 18, 2016 12:16:00 pm

Submitted by:

महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहद आसानी से वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से हरा दिया, अब उनकी नजर इस प्रदर्शन को दोहराने पर लगी होंगी।

हरारे। वनडे शृंखला में क्लीन स्वीप और युवा खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले ट्वंटी-20 मैच में उसी आत्मविश्वास और सफलता को दोहराने के इरादे से उतरेगी। 
महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहद आसानी से वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से हरा दिया, अब उनकी नजर इस प्रदर्शन को दोहराने पर लगी होंगी। 

भारतीय टीम ने वनडे शृंखला में जिम्बाब्वे को हर विभाग में चित किया था जिससे उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है।
जिम्बाब्वे को झटका

शृंखला शुरू होने से पहले हालांकि जिम्बाब्वे को बड़ा झटका लगा है। सीन विलियम्स और क्रे ग इर्विन चोटिल होने के कारण ट्वंटी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। 

इर्विन और विलियम्स को वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी। इर्विन को पहले ही वनडे में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जबकि दूसरे मैच से इर्विन का स्थान लेने वाले विलियम्स की उंगली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गई थी। ग्रीम क्रेमर की कप्तानी वाली टीम में तापिवा मुफुद्जा नया चेहरा हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो