नई दिल्लीPublished: Feb 01, 2023 05:28:21 pm
Siddharth Rai
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल खेल बजट में 723.97 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। इस साल खेल मंत्रालय को 3397.32 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह पिछले साल के बजट से 723.97 करोड़ रुपये ज्यादा है। इसके अलावा खेलो इंडिया के लिए 1045 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
Sports Budget 2023: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में साल 2023-24 के लिए आम बजट पेश किया। इस साल खेल बजट में 700 करोड़ से भी ज्यादा की बंपर बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री ने बजट में खेल मंत्रालय को 3397.32 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह पिछले साल के बजट से 723.97 करोड़ रुपये ज्यादा है।