scriptमाल्या का दावा, महज 100 डॉलर में खरीदी सीपीएल फ्रेंचाइजी | Patrika News

माल्या का दावा, महज 100 डॉलर में खरीदी सीपीएल फ्रेंचाइजी

Published: Apr 13, 2016 05:58:00 pm

Submitted by:

satyabrat tripathi

विजय माल्या के मुताबिक, सीपीएल में भागीदारी के लिए मैं बारबाडोस सरकार से मदद मांगी। मैं प्रधानमंत्री से मिला और सरकार ने मुझे मदद की सहमति दी, लेकिन मैंने टीम खरीदने के लिए सिर्फ 100 डालर दिए थे।

vijay mallya

Vijay Mallya

नई दिल्ली। 9000 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबे विजय माल्या देश छोड़ गए हैं और उनका आईपीएल से नाता भी टूट गया है। लेकिन कैरेबियाई प्रीमियर लीग में एक फ्रेंचाइजी बारबाडोस ट्राइडेंट्स खरीदने के लिए महज 100 डॉलर में खरीदने का दावा कर हैरत में डाल दिया है।
विजय माल्या ने यूनाईटेड स्पि्रट्स के चेयरमैन पद छोड़ने से पहले फरवरी में कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) टीम खरीदी थी, इसके बाद उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से भी नियंत्रण गंवा दिया था। 
हालांकि उनका बेटा सिद्धार्थ अब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में है। लेकिन ये पद छोड़ने से पहले भविष्य के निवेश के तौर पर माल्या कैरेबियन प्रीमियर लीग में टीम खरीद चुके थे। 
माल्या के दावों को मानें तो उन्होंने अन्य शेयरधारकों के साथ मिलकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स 100 डालर में खरीदी। माल्या ने बताया कि, हर किसी ने मेरे सीपीएल टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स खरीदने के बारे में बखेड़ा खड़ा कर दिया। लेकिन ये एक अधिग्रहण था जोकि कैश के द्वारा नहीं किया गया। ये अधिग्रहण सिर्फ 100 डॉलर में किया गया। इस बारे में माल्या ने हालांकि कहा कि फ्रेंचाइजी को चलाने का खर्चा करीब 20 लाख डॉलर होगा। 
विजय माल्या के मुताबिक, सीपीएल में भागीदारी के लिए मैं बारबाडोस सरकार से मदद मांगी। मैं प्रधानमंत्री से मिला और सरकार ने मुझे मदद की सहमति दी, लेकिन मैंने टीम खरीदने के लिए सिर्फ 100 डालर दिए थे।
आपको बता दें कि पहले खबर आई थी कि विजय माल्या ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपए की फीस चुकाई थी, लेकिन लेकिन अब विजय माल्या ने महज 100 डॉलर में खरीदने का दावा किया किया है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो