scriptVinesh Phogat withdrew from the Budapest ranking series event citing 'food poisoning' | Budapest ranking series 2023: विनेश फोगाट नहीं लेंगी हिस्सा, 'फूड पॉइजनिंग' का हवाला देते हुए नाम लिया वापस | Patrika News

Budapest ranking series 2023: विनेश फोगाट नहीं लेंगी हिस्सा, 'फूड पॉइजनिंग' का हवाला देते हुए नाम लिया वापस

locationनई दिल्लीPublished: Jul 15, 2023 04:38:49 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

विनेश फोगाट ने कथित तौर पर बुखार और फूड पॉइजनिंग का हवाला देते हुए शुक्रवार देर रात बुडापेस्ट में रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। विनेश आखिरी बार सितंबर 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, इसके बाद से वह कुश्ती से दूर हैं। तब उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

vinesh_phogat.png

Vinesh Phogat Budapest ranking series 2023: बुडापेस्ट में रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन और कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट पहलवान विनेश फोगाट ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। फोगाट ने बुखार और फूड पॉइजनिंग का हवाला देते हुए शुक्रवार देर रात यह फैसला किया है। फोगाटएक साल बाद मैट में वापसी करने जा रही थी लेकिन अब बाउट से एक दिन पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.