scriptजवानों के साथ हुई बदसलूकी पर भड़के गंभीर, कहा- हर थप्पड पर 100 जिहादियों को मारो | Patrika News

जवानों के साथ हुई बदसलूकी पर भड़के गंभीर, कहा- हर थप्पड पर 100 जिहादियों को मारो

Published: Apr 13, 2017 08:51:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बदसलूकी पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं।

sehwag gambhir

sehwag gambhir

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बदसलूकी पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं। 
गंभीर ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे जवान को पडऩे वाले हर थप्पड़ पर 100 जिहादियों को मौत के घाट उतारना चाहिए। जिस किसी को भी आजादी चाहिए, वे यहां से चले जांए। कश्मीर हमारा है।
https://twitter.com/hashtag/kashmirbelongs2us?src=hash
गंभीर ने अपने दूसर ट्वीट में लिखा है कि भारत विरोधी भूल गए हैं कि हमारा झंडे के तीन रंगों का क्या अर्थ है। केसरिया-हमारे गुस्से की आग है, सफेद-जिहादियों के लिए कफन, हरा-आतंक कि खिलाफ घृणा।
READ: जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ जवान से की कश्मीरी युवक ने बदसलूकी, वीडियो वायरल

https://twitter.com/GautamGambhir/status/852440259472248832
समर्थन में उतरे सहवाग 

इस मुद्दे पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी गौतम गंभीर का समर्थन किया है। सहवाग ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब तो बदतमीजी की हद हो गई।
https://twitter.com/virendersehwag/status/852452735672696832
गौरतलब है कि हाल ही में हुए श्रीनगर उपचुनाव के बाद ड्यूटी से लौट रहे सीआरपीएफ जवानों के साथ कश्मीरी युवकों ने बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
इस वीडियो में कश्मीरी युवक जवानों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कश्मीरी ‘इंडिया गो बैक’ के नारे लगा रहे है और जवानों के साथ मार-पिटाई करते नजर आ रहे हैं। उन्हें पैरों से मारा जा रहा है। उनके सिर पर हमला कर हेलमेट फेंक दिया गया, लेकिन इन सबके बीच जवान अपना संयम नहीं खोते और चुपचाप चलते रहते हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो