script

गरीब दीन-दुखियों के दान से आत्मसंतुष्टि

locationउमरियाPublished: Jan 17, 2018 11:37:38 am

Submitted by:

Rajkumar yadav

नेकी की दीवार के नये स्थल का शुभारंभ

Suffering from the misery of the poor poor

Suffering from the misery of the poor poor

उमरिया. आनंद विभाग के अंतर्गत आनंदम स्थल (नेकी की दीवार) के नये स्थल का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर माल सिंह ने कहा कि गरीब, दीन दुखियों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म एवं जरूरत के अन्य कपड़ो के साथ साथ बच्चों को खिलौने प्राप्त करने का इससे बेहतर स्थान और नही हो सकता। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, उमा महोबिया, सीएमओ हेमश्वरी पटले, प्रभारी अधिकारी आनंद विभाग दिव्या गुप्ता, आनंदम सहयोगी, बाला सिंह तेकाम, सेवा निवृत्त एवं साहित्यकार आत्माराम शर्मा (चातक), अभिमन्यु सिंह, जिला आबकारी अधिकारी एसके उरांव एवं नगर के दीन हीन गरीब परिवार के सदस्यगण उपिस्थत थे। कलेक्टर माल सिंह ने कहा कि गरीबों को दिया गया दान कभी निस्फल नही जाता और उनसे मिलने वाली दुआएं हमारी आत्म संतुष्टि के लिए भी और समाज के लिए एक प्रेरणा दायी साबित होता है। कलेक्टर ने आनंदम के नये स्थल में किए गए सहयोग के लिए नगर पालिका उमरिया एवं अन्य सहयोगियों को तहे दिल से बधाई दी है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि आगें बढकर जो आपके पास अधिक सामग्री है उसे नेकी की दीवार में स्वप्रेरणा से दान करें। जिन्हें उस सामग्री की आवश्यकता है वे आकर सहजता एवं बेझिझक प्राप्त कर सके। आपका यह छोटा कदम किसी को जीवन की बड़ी खुशी दे सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस आदिवासी जिले में शासन एवं प्रशासन की यह पहल निष्चित रूप से उन गरीब तबके के लोगों के चेहरों में चमक लाएगी जो अपनी छोटी जरूरतों को नेकी की दीवार से पूरा कर सकेगे। उन्होंने नये स्थल को और सुसज्जित एवं सुविधाजनक बनाने हेतु हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
आनंदम सहयोगी सुशील मिश्रा ने बताया कि नेकी की दीवार में अब तक लगभग 500 से अधिक लोगों को कपड़े उपलब्ध कराए जा चुके है जिसमें गर्म कंबल, साडी, ब्लाउज, शर्ट, पैंट, कोट, जैकेट, बेल्ट, जूते, चप्पल, बच्चों के खिलौने आदि सामग्री शामिल है। ज्ञातव्य हो कि सहयोगी के रूप में मिश्रा अपनी शासकीय ड्युटी पूरी करने के पश्चात सुबह शाम नेकी की दीवार को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते है उसी का परिणाम है कि संभाग में उमरिया जिले की नेकी की दीवार अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो