scriptविश्व महिला शतरंज: हरिका सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष | Patrika News

विश्व महिला शतरंज: हरिका सेमीफाइनल में हारीं, कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष

Published: Feb 26, 2017 08:43:00 pm

Submitted by:

balram singh

उनका यह लगातार तीसरा कांस्य पदक है। इससे पहले 2012 और 2015 में भी हरिका कांस्य पदक हासिल कर पाई थीं। फाइनल में अब झोंग्यी का सामना उक्रेन की अन्ना मुजिचुक से होगा।

 Harika loses in semi-final

Harika loses in semi-final

भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका को रविवार को विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल टाईब्रेक में चीन की टान झोंग्यी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से अब उन्हें कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा।
उनका यह लगातार तीसरा कांस्य पदक है। इससे पहले 2012 और 2015 में भी हरिका कांस्य पदक हासिल कर पाई थीं। फाइनल में अब झोंग्यी का सामना उक्रेन की अन्ना मुजिचुक से होगा। 

गलती पड़ा भारी
हरिका ने टाईब्रेकर की पहली बाजी में जीत के साथ शुरुआत की पर दूसरी बाजी में गलती की वजह से मैच गंवा दिया। दूसरे टाईब्रेक में हरिका ने काले मोहरों से खेलते हुए पहली बाजी गंवाई, लेकिन दूसरी बाजी जीतकर एक बार फिर स्कोर बराबर कर दिए।
झोंग्यी ने हालांकि इसके बाद ब्लिट्ज बाजी 99 चाल में जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। झोंग्यी ने 5-4 से जीत दर्ज की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो