World Boxing Championships : नीतू घंघास ने जीता गोल्ड, पहली बार में वर्ल्ड चैंपियन बनी भारत की बेटी
नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 07:48:31 pm
Women World Boxing Championships महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घंघास विश्व चैंपियन बनीं। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप फाइनल में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।


विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग में भारत की नीतू घंघास बनी विश्व चैंपियन, मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को किया पराजित
Women's World Boxing Championships महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने मैदान में भारत का मान उंचा किया। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग में मंगोलिया (Mongolia) की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग (Lutsaikhan Altansetseg) को हरा कर भारत की नीतू घंघास (22 वर्ष) विश्व चैंपियन बन गई हैं। नीतू घंघास ने मंगोलिया की मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही नीतू घंघास वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। नीतू घंघास से पहले यह सम्मान एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी, लेखा केसी, निखत जरीन ने हासिल किया है। इससे पहले भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू घंघास ने सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को 5-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पर फाइनल में जिस अंदाज से नीतू घंघास एकतरफा जीत दर्ज कर विश्व चैंपियन बन गई, इसकी सब तारीफ कर रहे हैं।