नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 09:36:01 pm
Prabhanshu Ranjan
Women's World Boxing Championships: वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शनिवार को भारत को दो गोल्ड मेडल मिले। हरियाणा की बॉक्सर नीतू घंघास के बाद स्वीटी बूरा ने भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया। स्वीटी बूरा ने चीनी खिलाड़ी को चित करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया।
Women's World Boxing Championships: देश की राजधानी दिल्ली में खेली जा रही वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत को दूसरा स्वर्ण पदक स्वीटी बूरा ने दिलाया। स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में चीन की वॉन्ग ली को 4-3 से हराया। स्वीटी से पहले भारत को पहला गोल्ड मेडल नीतू घंघास ने दिलाया था। दोनों गोल्ड मेडल शनिवार 25 मार्च को शाम में खेले गए मुकाबलों में मिले। नीतू घंघास और स्वीटी बूरा दोनों हरियाणा की रहने वाली है। ऐसे में हरियाणा की छोरियों ने बॉक्सिंग की रिंग में फिर से अपना दबदबा दिखाते हुए पूरे विश्व में भारत की मान को ऊंचा किया है। इन दोनों की कामयाबी पर पूरे देश से उन्हें बधाई मिल रहा है। आईए जानते हैं दोनों के मुकाबले कैसे रहे?