नीरज चोपड़ा आज वर्ल्ड चैंपियनशिप में रच सकते हैं इतिहास, पाकिस्तानी अरशद नदीम से होगी टक्कर
नई दिल्लीPublished: Aug 27, 2023 10:41:01 am
Neeraj Chopra World Athletics Championships 2023 : हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में आज नीरज चोपड़ा इतिहास रच सकते हैं। पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में उतरेंगे, जो नीरज को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। नीरज सफल रहे तो वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोना जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे।


नीरज चोपड़ा आज वर्ल्ड चैंपियनशिप में रच सकते हैं इतिहास, पाकिस्तानी अरशद नदीम से होगी टक्कर।
Neeraj Chopra World Athletics Championships 2023 Final : हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। नीरज चोपड़ा ने 88.77 मीटर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है। जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं, जो नीरज को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। आज होने वाले फाइनल इवेंट में कुल 12 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। नीरज चोपड़ा के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने का गोल्डन चांस है। नीरज अगर गोल्ड मेडल पर कब्जा करने में सफल रहे तो वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोना जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे। उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था।