नई दिल्लीPublished: Jun 07, 2023 05:57:25 pm
Siddharth Rai
5 घंटे तक चली इस बैठक के बाद पहलवानों ने बताया कि उनकी सरकार से कुछ बिन्दुओं पर बात हुई है। बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक जांच का स्टेटस बताने को कहा है। पहलवान ने सरकार के सामने चार मांगें रखी हैं, जिनमें एक महिला डब्ल्यूएफआई प्रमुख की नियुक्ति और उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी को रद्द करना शामिल है।
Wrestlers protest: कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाक़ात की है। इस दौरान पहलवान ने सरकार के सामने चार मांगें रखी हैं, जिनमें एक महिला डब्ल्यूएफआई प्रमुख की नियुक्ति और उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी को रद्द करना शामिल है।