खेल

पहलवान 15 जून तक विरोध प्रदर्शन रोकने पर सहमत; WFI के चुनाव 30 जून तक होंगे – अनुराग ठाकुर

5 घंटे तक चली इस बैठक के बाद पहलवानों ने बताया कि उनकी सरकार से कुछ बिन्दुओं पर बात हुई है। बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक जांच का स्टेटस बताने को कहा है। पहलवान ने सरकार के सामने चार मांगें रखी हैं, जिनमें एक महिला डब्ल्यूएफआई प्रमुख की नियुक्ति और उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी को रद्द करना शामिल है।

नई दिल्लीJun 07, 2023 / 05:57 pm

Siddharth Rai

Wrestlers protest: कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाक़ात की है। इस दौरान पहलवान ने सरकार के सामने चार मांगें रखी हैं, जिनमें एक महिला डब्ल्यूएफआई प्रमुख की नियुक्ति और उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी को रद्द करना शामिल है।

5 घंटे तक चली इस बैठक के बाद पहलवानों ने बताया कि उनकी सरकार से कुछ बिन्दुओं पर बात हुई है। बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक जांच का स्टेटस बताने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और एक महिला प्रमुख की नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि बृजभूषण सिंह या उनके परिवार के सदस्य महासंघ का हिस्सा नहीं हो सकते। साथ ही उन्होंने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की अपनी मांग को भी दोहराया।”

हालांकि अब सवाल उठता है कि क्या सरकार डब्ल्यूएफआई के कामकाज में दखल दे सकती है या संविधान में बदलाव होगा? प्रदर्शनकारी पहलवानों को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सरकार ने दूसरी बार आमंत्रित किया है। जनवरी में भी, पहलवानों ने अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की और एक समिति के गठन के बाद अपना विरोध बंद कर दिया था। उस वक्त पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।

इससे पहले बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए साक्षी मलिक ने कहा, “हम सब कुछ खुला रखेंगे। हम बंद दरवाजों के पीछे कोई फैसला नहीं लेंगे। हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे और जब हर कोई अपनी राय देगा कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम सहमत होंगे।”

Home / Sports / पहलवान 15 जून तक विरोध प्रदर्शन रोकने पर सहमत; WFI के चुनाव 30 जून तक होंगे – अनुराग ठाकुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.