scriptजीकेएसबी शाखा से 10 लाख 41 हजार रुपए गायब, खुले मिले ताले | 10 lakh 41 thousand rupees missing from GKSB branch, locks found open | Patrika News
श्री गंगानगर

जीकेएसबी शाखा से 10 लाख 41 हजार रुपए गायब, खुले मिले ताले

रामसिंहपुर. मंडी में स्थित दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा से सोमवार रात करीब साढ़े दस लाख रुपए गायब हो गए। प्रांरभिक तौर पर बैंक गार्ड पर चोरी का संदेह जताया जा रहा है।

श्री गंगानगरFeb 11, 2020 / 01:02 am

sadhu singh

जीकेएसबी शाखा से 10 लाख 41 हजार रुपए गायब, खुले मिले ताले

जीकेएसबी शाखा से 10 लाख 41 हजार रुपए गायब, खुले मिले ताले

रामसिंहपुर. मंडी में स्थित दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा से सोमवार रात करीब साढ़े दस लाख रुपए गायब हो गए। प्रांरभिक तौर पर बैंक गार्ड पर चोरी का संदेह जताया जा रहा है।
थानाधिकारी प्रहलाद चन्द्र शर्मा ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे पुलिस दल गश्त पर था। गश्ती दल जब मंडी से अनूपगढ़ रोड पर पहुंचा तो सड़क किनारे चीनी का भरा हुआ बैग लावारिस हालत में दिखा। पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो चीनी के बैग के पास एक हैंडबैग मिला। गश्ती दल की सूचना पर उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। हैंडबैग की तलाशी ली तो उसमें बैंक में गार्ड की नौकरी करने वाले चक 85 जीबी निवासी ताराचंद के कागजात मिले। इस पर पुलिस बैंक शाखा पहुंची, जहां ताले खुले मिले। इस पर पुलिस ने बैंक कैशियर और प्रबंधक को सूचना दी। सूचना मिलने पर बैंक मैनेजर अनूपगढ़ से रामसिंहपुर पहुंचे। उन्होंने बैंक शाखा से दस लाख 41 हजार नौ सौ रुपए गायब होने की पुष्टि की।
तिजोरी थी खुली
थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि बैंक के शटर, भीतर के कैबिन और तिजोरी के ताले खुले मिले। कहीं कोई तोडफ़ोड़ का निशान नहीं मिला। जहां यह बैंक शाखा स्थित है, वहां पास में बाजार है। यहां रात साढ़े आठ बजे तक चहल-पहल रहती है। हालांकि, गार्ड बैंक बंद होने पर घर चला जाता था लेकिन सोमवार को लोगों ने उसे रात आठ बजे तक बैंक शाखा के आसपास देखा था। पुलिस के अनुसार शाखा प्रबंधक का कहना है कि तिजोरी की चाबी उनके पास है। थानाधिकारी ने बताया कि बैंक प्रबंधन इस संबंध में मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो