script

श्रीगंगानगर जिले में 12 नए परीक्षा केंद्र बनाए

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 16, 2019 10:46:26 am

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

examination centers

श्रीगंगानगर जिले में 12 नए परीक्षा केंद्र बनाए

विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

श्रीगंगानगर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने श्रीगंगानगर जिले में एक दर्जन नए परीक्षा केन्द्र बनाए हैं जबकि कुछ परीक्षा केंद्रों को अन्य केंद्रों में समायोजित तक किया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मार्च 2019 में होने वाली परीक्षा के लिए पांच हजार 579 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए इस साल 160 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 31 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 59 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
बीकानेर में सबसे ज्यादा नए परीक्षा केंद्र
बोर्ड की सीनियर सैकंडरी परीक्षा सात मार्च से और सैकंडरी की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हो रही है। इस साल बोर्ड परीक्षा में 20 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे जो पिछले वर्ष की तुलना में एक लाख अधिक हैं।
विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बीकानेर जिले में 17 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।
जबकि श्रीगंगानगर जिले में 12 और हनुमानगढ़ जिले में 15 नए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं,बाड़मेर में 10 डूंगरपुर में नौ, बूंदी में आठ,अजमेर और अलवर में 6-6,भीलवाड़ा में पांच, बांसवाड़ा, जालौर, झुंझुनू, झालावाड़, जोधपुर, टोंक, उदयपुर में चार-चार,जैसलमेर, दौसा, सीकर, भरतपुर, सिरोही में तीन-तीन, सवाई माधोपुर व धोलपुर में दो-दो, राजमंद व प्रतापगढ़ में एक-एक नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
श्रीगंगानगर जिले में ये नए केन्द्र बने
राउमावि खानूवाली,राउमावि सादेकी जोहड़ी, राउमावि 17 एमडी ए, राउमावि संगराना, राउमावि रेणुकां, राउमावि 20 एमएल (लूणिया), राउमावि सरदारसिंह नग्गी, राउमावि 25 एच (दलपतसिंहपुर), राउमावि 10 एलएम,राबाउमावि मिर्जेवाला, राउमावि 32 जीबी व राउमावि मानकसर को परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव जिला स्तर पर पारित कर बोर्ड को भेज दिया है।
फैक्ट फाइल
बीकानेर-17
हनुमानगढ़-15
श्रीगंगानगर-12
राज्य में- 160

(परीक्षा केन्द्र,स्रोत: शिक्षा विभाग)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने श्रीगंगानगर जिले में एक दर्जन नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इससे बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी।
-शिवराम यादव,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय)श्रीगंगानगर।

ट्रेंडिंग वीडियो