scriptजिले में फिर आए 142 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 748 | 142 Corona positive again in the district, 748 active cases | Patrika News

जिले में फिर आए 142 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 748

locationश्री गंगानगरPublished: Apr 19, 2021 10:56:13 pm

Submitted by:

Raj Singh

– लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें।

जिले में फिर आए 142 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 748

जिले में फिर आए 142 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 748

श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अब जिले में एक्टिव केसोंं की संख्या 748 पहुंच गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग ने कोविड मरीजों रखने को बेड व अन्य सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी है।

स्टेट बुलेटिन के अनुसार जहां रविवार को जिले में 150 कोरोना संकमित आए थे, वहीं सोमवार को भी केसों की संख्या कम नहीं रही। सोमवार को जिले में 142 कोरोना संक्रमित आए है। इसके चलते अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 748 हो गई है।
यदि यही हाल रहा तो अस्पतालों में मरीजों को रखने के लिए जगह नहीं बचेगी। इसके लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से तेजी से तैयारियां की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. गिरधारीलाल मेहरडा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना की स्थिति अब भयावह होती जा रही है।
ऐसे में अपना व अपने परिवार को बचाए रखने के लिए लोग घरों से बेवजह बाहर नहीं निकले। यदि जाना जरुरी है तो मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें और घर जाकर साबुन या सैनेटाइजर से हाथों की अच्छी तरह साफ रखें।

365 बेड के 10 कोविड सेंटर बनाए
– सीएमएचओ ने बताया कि जिले में तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिले में अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 10 धर्मशालाओं, स्कूल व निजी अस्पतालों में कोविड सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 365 बेडों की व्यवस्था है।
जहां मरीज बढऩे पर भर्ती करके इलाज किया जाएगा। इससे राजकीय चिकित्सालय पर अधिक दबाव नहीं बढ़ेगा। साधुवाली में एक निजी अस्पताल में 40, हनुमानगढ़ रोड के निजी अस्पताल में 50, सूरतगढ़ कम्यूनिटी हॉल में 30 बेड, अनूपगढ़ में 20 बेड, धडसाना में 30 बेड, करणपुर में ब्राह्मण धर्मशाला में 35 बेड, रायसिंहनगर में अस्पताल में 65 बेड, विजयनगर संत निरंकारी भवन में 20 बेड, पदमपुर में व्यापार मंडल में 25 बेड तथा एक निजी अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था की गई है।

एक्टिव मरीजों की स्थिति
– जिले में 76 कोरोना संक्रमित भर्ती है, जिसमें 43 मरीज जिला चिकित्सालय में, 9 एक निजी अस्पताल में, 18 सूरतगढ़ में, पांच साधुवाली में, एक मरीज अन्य निजी अस्पताल में भर्ती किए हैं। इसके अलावा घडसाना में 53, अनूपगढ़ में 57, रायसिंहनगर में 16, पदमपुर में 20, करणपुर में 11, सादुलशहर में 78, सूरतगढ़ में 49, गंगानगर ग्रामीण में 110, गंगानगर सिटी में 277 मरीज होम क्वारंटाइन है। वहीं ग्यारह मरीजों को रैफर किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो