script1588 किसानों को छह करोड़ रुपए का ऋण वितरण | 1588 crore loan disbursement to farmers | Patrika News

1588 किसानों को छह करोड़ रुपए का ऋण वितरण

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 15, 2019 12:03:46 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://bit.ly/2m0A1NZ
 

1588 किसानों को छह करोड़ रुपए का ऋण वितरण

1588 किसानों को छह करोड़ रुपए का ऋण वितरण

14 से 25 अक्टूबर तक ग्राम सेवा सहकारी समियितों में ऋण वितरण

1588 किसानों को छह करोड़ रुपए का ऋण वितरण


श्रीगंगानगर. जीकेएसबी बजट की कमी से किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरण नहीं कर पा रहा था। इसको लेकर किसान वर्ग परेशान था। लेकिन दिवाली से पहले अब किसानों को नकद राशि मिलने से बड़ी राहत मिली है।
दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक (जीकेएसबी) रबी फसल का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए जिले की समस्त समितियों में 14 से 25 अक्टूबर तक शिविर लगाए जा रहे हैं। सोमवार को जिले में पहले दिन 23 ब्रांच की 54 समितियों में फसली ऋण वितरण के लिए शिविर लगाकर 1588 किसानों को 6 करोड़ पांच लाख रुपए की नकद राशि किसानों को वितरित की गई। समितियों व बैंक में पहले दिन किसानों की अल्पकालीन ऋण लेने के लिए हर समिति पर भीड़ लगी रही। प्रबंध निदेशक सिंह ने बताया कि दिवाली से पूर्व बैंक जिले के 35 हजार किसानों को 224.24 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया जाएगा। साथ कहा कि जो किसान निर्धारित तिथि को ऋण लेने के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो फिर 21 अक्टूबर के बाद नई तारीख तय की जाएगी।
पहले दिन इन समितियों में लगाया शिविर
ग्राम सेवा सहकारी समिति सरदापुरा बीका, नानूवाला, 1 पीएस, 11 एलएनपी, साधुवाली, छह एलएनपी, कोनी, तख्तहजारा, छापांवाली, चार ओ, दो ओ, 15 ओ, 23 एलजीडब्ल्यू, आठ एसटीबी, 22 एसटीबी, 3 एफडीएम, 71 आरबी, संगराणा, जय भारत, कर्मगढ़, जगतेवाला, नेतेवाला, 501 एलएनपी, जीवनदेसर, रिड़मलसर, किसान लालगढ़, मम्मडख़ेड़ा, मालेर, बीरमाना, सांवतसर, किसान गंगूवाला, 10 टीके, गणेश, चार एलएम,11 पी, दो एपीडी, 42 जीबी, 28 जीबी, 20 एलएम, 5 एमएलडी, एकजेएसएम, दो जीबीए, तीन जेएसडी, पांच केएसडी, 11 एसजेएम, खानूवाली, 10 केएसडी, 50 जीबी, रामसिंहपुर, पांच ईई, आठ ईईए, रत्तेवाला, उदयपुर, खुशाला, बुर्जुाली,11 ईईए व चिददाबुटर आदि समितियों में पहले दिन शिविर लगाकर बिना ब्याज अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया गया।
———-

आज इन समितियों में लगाया जाएगा शिविर
जीकेएसबी के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र सिंह ज्याणी ने बताया कि मंगलवार को साहुवाला, चार एमएल, मिर्जेवाला, पक्की, कोठा, गदरखेड़ा, करड़वाला, 33 एच, लालगढ़, एक वी, 23 एच, चार एचएच, गोविंदपुरा,निरवाणा, रतनपुरा, मोरजांखारी, सरदारपुरा, हरदासवाली, उदयपुर, 74 आरबी, 31 पीएस, भादवांवाली, बाजूवाला, भोमपुरा, 15 एलएम,15 ए, आठ के, बिलोचिया,17 जीबी, डबजाल, दो आरएम, सतराना, दो एमएल सी, सात एल सी,13 एस डी, सलेमपुरा,15 पीटीडी,10 डीओएल, सुजासर, 61 जीबी, 65 जीबी,तीन आरबी,41 आरबी, 1 जेजे,12 जी छोटी,8 एलएल, घमूड़वाली व फरसेवाला में शिविर लगाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो