scriptश्रीगंगागनर में 60 बीघा कृषि भूमि पर काटी थी 16 अवैध कॉलोनियां, एसडीएम ने भूखंडों की खरीद फरोख्त पर लगाया स्टे | 16 illegal colonies were cut on 60 bighas of agricultural land | Patrika News

श्रीगंगागनर में 60 बीघा कृषि भूमि पर काटी थी 16 अवैध कॉलोनियां, एसडीएम ने भूखंडों की खरीद फरोख्त पर लगाया स्टे

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 15, 2021 10:36:50 pm

Submitted by:

surender ojha

16 illegal colonies were cut on 60 bighas of agricultural land in Srigangaganar, SDM imposed on the purchase of plots- कुंडली खुलने से पहले पटवारियों ने 16 कॉलोनियों की भूमि खातेदारों के खिलाफ दिया इस्तगासा

श्रीगंगागनर में 60 बीघा कृषि भूमि पर काटी थी 16 अवैध कॉलोनियां, एसडीएम ने भूखंडों की खरीद फरोख्त पर लगाया स्टे

श्रीगंगागनर में 60 बीघा कृषि भूमि पर काटी थी 16 अवैध कॉलोनियां, एसडीएम ने भूखंडों की खरीद फरोख्त पर लगाया स्टे

श्रीगंगानगर. इलाके की कृषि भूमि पर रातोंरात अवैध कॉलोनियों के काटने का मामला उजागर होने पर उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट उम्मेद सिंह रतनू ने साठ बीघा कृषि भूमि के भूखंडों की खरीद फरोख्त पर स्टे लगा दिया है। इस साठ बीघा भूमि पर 16 अवैध कॉलोनियां काटने का मामला सामने आया है।
राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित हो रही अवैध कॉलोनियों के समाचार श्रृंखला पर प्रसंज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने पटवारियों से उनके पटवार हल्के में कृषि भूमि पर अकृषि कायज़् नहीं होने के संंबंध में शपथ पत्र मांगा तो पटवारियों में खलबली मच गई। कुंडली खुलने से पहले ही इन पटवारियों ने आनन फानन ंमें साठ बीघा भूमि पर काटी गई कॉलोनियों के भूमि खातेदारों को पक्षकार बनाते हुए कोटज़् में इस्तगासा दायर किए है। इस पर एसडीएम ने भूखंडों की खरीद फरोख्त की प्रक्रिया रोकने के लिए तत्काल स्टे ऑडज़्र जारी किया है।
उपखंड अधिकारी रतनू ने बताया कि स्टे ऑडज़्र जारी होने से उन लोगों को फायदा मिलेगा जिनको कॉलोनाइजर और प्रोपटीज़् डीलर सस्ते दामों पर भूखंड की खरीद कराने के लिए बरगलाते है। सस्ते भूखंड का सब्जबाग दिखाकर समुचित सुविधा नहीं होने पर संबंधित खरीददार भूखंड खरीदने के उपरांत अपनी जमा पूंजी गंवाने पर फिर से चक्कर कटाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो