scriptआरएएस प्री परीक्षा में 1780 अभ्यर्थी बैठे | 1780 candidates appeared in RAS Pre exam | Patrika News

आरएएस प्री परीक्षा में 1780 अभ्यर्थी बैठे

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 28, 2021 02:42:39 am

Submitted by:

sadhu singh

सूरतगढ़. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस 2021 प्रारम्भिक परीक्षा बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक क्षेत्र के 13 परीक्षा केन्द्रों आयोजित की गई।

आरएएस प्री परीक्षा को लेकर उत्साह, 13 परीक्षा केन्द्रों पर 3964 अभ्यर्थी

आरएएस प्री परीक्षा को लेकर उत्साह, 13 परीक्षा केन्द्रों पर 3964 अभ्यर्थी

सूरतगढ़. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस 2021 प्रारम्भिक परीक्षा बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक क्षेत्र के 13 परीक्षा केन्द्रों आयोजित की गई। परीक्षा में 3964 में से 1780 अभ्यर्थी बैठे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस जाप्ता तैनात है। वही सूरतगढ़ एसडीएम कपिल यादव व श्रीबिजयनगर एसडीएम प्रियंका बिश्नोई के नेतृत्व में गठित दो फ्लाईंग स्क्वॉयड ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। क्षेत्र के हर्ष कॉन्वेंट स्कूल में 360 में से 150, राजकीय महाविद्यालय में 600 में से 270, सूरतगढ़ पीजी कॉलेज में 650 में से 307, शर्मा बाल मंदिर में 150 में से 65, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुरानी आबादी में 200 में से 86, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में 340 में से 147, रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 200 में से 78, जीनियस मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में 150 में से 68, माता जीतोजी कन्या महाविद्यालय में 200 में से 101, सूरतगढ़ बीएड कॉलेज में 624 में से 285, टैगोर महिला बीएड कॉलेज में 100 में से 45, टैगोर सैंट्रल एकेडमी में 240 में से 109, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानकसर में 150 में से 69 अभ्यर्थी बैठे।
परीक्षा केन्द्रों पर गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों के जूतेे खुलवाए गए तथा अन्य सामग्र्री भी रखवाई गई। परीक्षा केन्द्रों पर सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में भी पुलिस टीम ने निरीक्षण किया। आरएएस परीक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा सुबह छह से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। वही परीक्षा को लेकर रोडवेज निगम की ओर से परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा चालू की गई। इस वजह से बसों में भी युवाओं की भीड़ दिखाई दी। वही शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों के बाहर समाजसेवी योगेश स्वामी के नेतृत्व में युुवाओं की टीम ने अभ्यर्थियों के लिए चाय व बिस्कुट की सेवा प्रदान की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो