scriptजिले में लगनी है 20 लाख 72 हजार वैक्सीन की डोज, प्रतिदिन 43 हजार डोज लगेगी | 20 lakh 72 thousand vaccine doses to be administered in the district, | Patrika News

जिले में लगनी है 20 लाख 72 हजार वैक्सीन की डोज, प्रतिदिन 43 हजार डोज लगेगी

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 22, 2021 10:44:56 pm

Submitted by:

Raj Singh

– करीब ढाई सौ वैक्सीन सेंटर बनाने के निर्देश

जिले में लगनी है 20 लाख 72 हजार वैक्सीन की डोज, प्रतिदिन 43 हजार डोज लगेगी

जिले में लगनी है 20 लाख 72 हजार वैक्सीन की डोज, प्रतिदिन 43 हजार डोज लगेगी

श्रीगंगानगर. भारत सरकार की ओर से 21 जून से राज्यों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर चिकित्सा विभाग जयपुर ने सभी जिलों को वैक्सीन सेंटर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें श्रीगंगानगर जिले में 20 लाख 72 हजार वैक्सीन की डोज लगनी है। इसके लिए प्रतिदिन 43 हजार डोज लगाने के लिए सभी जिलों से प्लानिंग मांगी गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने सभी कलक्टरों को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि भारत सरकार की ओर से निर्णय किया गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को वैक्सीन 21 जून से सभी राज्यों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यह भी आश्वस्त किया है कि जुलाई माह में राज्यों को अतिरिक्त मात्रा में डोज उपलब्ध कराई जाएगी।
यदि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलबध करा दी जाती है तो हम प्रतिदिन 15 लाख वैक्सीन लगाने क्षमता रखते हैं। इसके लिए प्लांनिंग करें। जिलों की सूची में श्रीगंगानगर में 20 लाख 72 हजार 942 वैक्सीन डोज लगनी है। जिसमें प्रतिदिन 43 हजार 495 डोज लगानी होगी। इसके लिए जिले में 217 या इससे अधिक वैक्सीन सेंटर बनाने होंगे।
इसी प्रकार हनुमानगढ़ में 19 लाख 23 हजार 430 डोज लगानी है। जिसमें प्रतिदिन 40 हजार 358 डोज लगानी होगी। इसके लिए 202 या इससे अधिक वैक्सीन सेंटर बनाने होंगे।


इसी प्रकार प्रदेश में 7 करोड़ 14 लाख लोगों को वैक्सीन लगनी है। इसके लिए पंद्रह लाख डोज प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 7500 वैक्सीन केन्द्र बनाने होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो