script2192 लोगों ने लगवाया टीका, दूसरी डोज सहित 3680 हुए लाभान्वित | 2192 people got vaccinated, 3680 benefitted including second dose | Patrika News

2192 लोगों ने लगवाया टीका, दूसरी डोज सहित 3680 हुए लाभान्वित

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 02, 2021 12:17:38 am

Submitted by:

Raj Singh

– उत्साहपूर्ण शुरू हुआ कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

2192 लोगों ने लगवाया टीका, दूसरी डोज सहित 3680 हुए लाभान्वित

2192 लोगों ने लगवाया टीका, दूसरी डोज सहित 3680 हुए लाभान्वित

श्रीगंगानगर. जिले में सोमवार से कोविड 19 टीकाकरण अभियान आमजन के लिए शुरू हुआ। पहले दिन बुजुर्गों में कोविड टीकाकरण को लेकर उत्साह रहा और वे टीकाकरण कराने स्वयं कोविड टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। सोमवार को 2192 को पहली डोज व 1488 को दूसरी डोज लगी।
अब आगामी दिनों में इस अभियान के तहत गति आने की संभावना है। इसके चलते विभाग ने अब 48 कोविड केंद्र मंगलवार के लिए निर्धारित किए हैं। वहीं जिलास्तरीय अधिकारियों सहित ब्लॉकस्तरीय अधिकारी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख रहे हैं।

जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण सोमवार से प्रारंभ हुआ। वहीं 45 से 59 साल तक के सूचीबद्ध गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के भी टीके लगाए जा रहे हैं। जिले में पहले दिन 40 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ और कहीं भी किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट संबंधी शिकायत नहीं आई।
ऐसे मरीज को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रक्टिनर्स (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। सोमवार को सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने जिला अस्पताल, शहरी क्षेत्र की यूपीएचसी पुरानी आबादी, गुरुनानक बस्ती, अशोक नगर सहित चूनावढ़ एवं पदमपुर कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इसी तरह आरसीएचसी डॉ. एचएस बराड़ ने चानणाधाम सहित अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

इन केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले में स्थापित 48 केंद्रों पर मंगलवार को टीकाकरण होगा। इसमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूनावढ़, शिवपुर, सादुलशहर, लालगढ़, श्रीकरनपुर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर, गजसिंहपुर, रिडमलसर, श्रीविजयनगर, अनूपगढ, रायसिंहनगर, रावला, घड़साना, समेजा, निरवाना, राजियासर, सूरतगढ, यूपीएचसी अशोक नगर, वार्ड नंबर चार-पांच, डिस्पेंसरी नंबर दो, पुरानी आबादी, गुरुनानक बस्ती एवं सूरतगढ़ यूपीएससी शामिल हैं।
इसी तरह पीएचसी नाहरांवली, उडसर, पतरोड़ा, रोजड़ी, बांडा, जैतसर, गुलाबेवाला, ठुकराना, बिरमाना, गंगुवाली, चाणना धाम, सुखचैनपुरा, 61एफ, बाजूवाला, लक्खाहाकम, मांझूवास, जलोकी, राजपुरा, 18जीजी एवं 365 आरडी पर मंगलवार को सत्र आयोजित होंगे। इसी तरह निजी हॉस्पिटल एसएस टांटिया रिसर्च सेंटर और टांटिया जनरल हॉस्पिटल में टीकाकरण होगा। टीका लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में वोटर आईडी कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। साइट पर तत्काल रजिस्ट्रेशन कर उसी समय टीका लगाया जाएगा।

पुरानी आबादी डिस्पेंसरी में लगी कतार
– सोमवार को आमजन के टीकाकरण के पहले दिन पुरानी आबादी डिस्पेंसरी के केन्द्र पर कोरोना टीकाकरण कराने के लिए 60 साल से अधिक आयु के लोगों की सुबह ही भीड़ लग गई। जहां सभी का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण को लेकर यहां वृद्धों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं राजकीय चिकित्सालय में र्भी वृद्ध लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो