script33,696 अभ्यार्थी देंगे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा | 33,696 candidates will be given Constable recruitment examination | Patrika News
श्री गंगानगर

33,696 अभ्यार्थी देंगे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

-14 व 15 जुलाई को 14 सेंटरों पर दो-दो पारी में होगी परीक्षा-पेपरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

श्री गंगानगरJul 10, 2018 / 07:54 am

pawan uppal

police constable exam

33,696 अभ्यार्थी देंगे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

श्रीगंगानगर.

पुलिस कांस्टेबल, घुड़सवार और ड्राइवर के 326 पदों के लिए 14 व 15 जुलाई को होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। यहां 14 सेंटरों पर दो-दो पारियों में परीक्षा होगी। जिसमें 33 हजार 696 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का समय प्रथम पारी में सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक व दूसरी पारी में दोपहर दो से शाम चार बजे तक रहेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में 326 पदों के लिए 33 हजार 696 आवेदन आए हैं, जिनकी परीक्षा 14 व 15 जुलाई को दो-दो पारियों में कुल 14 परीक्षा सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।
इसके लिए श्रीगंगानगर में 12 परीक्षा केन्द व सूरतगढ़ में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया है। इसके अलावा परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा के दौरान पूर्णतया सावधानी बरतने और किसी तरह की लापरवाही नहीं होने के बारे में हिदायत दी गई है। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर पुलिस लाइन स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में रखे जाएंगे।
यहां पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां कमरों व गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इसके अलावा स्ट्रांग रूम वाले इलाके में बैरिकेट्स लगाए गए है, जिससे अन्य कोई व्यक्ति उस तरफ नहीं जा सकेगा। यहां पेपर रखे जाने के बाद हथियारबंद जवानों को चौबीस घंटे के लिए तैनात किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को नकल कराने का झांसा देने वाले गिरोह की जानकारी कराई जा रही है।
ऐसे लोग अभ्यार्थियों को अपने झांसे में लेकर राशि हड़प लेते हैं। ऐसे लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित किया जाए, जिससे समय रहते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को मोबाइल या अन्य किसी प्रकार का कोई डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके लिए गेट पर ही तलाशी ली जाएगी। परीक्षा के दौरान निर्देश हैं कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर हॉफ बाजू के कपड़े पहनकर आएं। हवाई या स्लीपर पहनकर ही परीक्षा दें। महिला परीक्षार्थी बालों में साधरण रबर बैंड लगाकर आएं।

Home / Sri Ganganagar / 33,696 अभ्यार्थी देंगे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो