scriptजिले के 37 माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत | 37 schools upgraded to senior secondary | Patrika News

जिले के 37 माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 15, 2018 08:25:14 pm

Submitted by:

vikas meel

– उच्च माध्यमिक विद्यालय बनने से विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
 

demo pic

demo pic

– उच्च माध्यमिक विद्यालय बनने से विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

श्रीगंगानगर.

शिक्षा विभाग माध्यमिक ने श्रीगंगानगर सहित राज्य के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है। इनमें श्रीगंगानगर, सादुलशहर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के 37 राजकीय माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। ग्रामीण लंबे समय से इन विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की मांग कर रहे थे। विद्यालय क्रमोन्नत होने से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

 

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) तेजा सिंह ने बताया कि विद्यालय क्रमोनयन सत्र 2018-19 से लागू होगा। स्वीकृति के प्रथम वर्ष में कक्षा 11 व द्वितीय वर्ष में कक्षा 12 की कक्षाएं लगेंगी। इन विद्यालयों में संकाय एवं संकाय के तहत तीन ऐच्छिक विषयों का निर्धारण विद्यार्थियों की आवश्यकता एवं रूचि के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए निदेशक माध्यमिक ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को कार्रवाई के लिए पाबंद किया है। स्टाफ पैटर्न के अनुसार नव क्रमोन्नत विद्यालयों में नवसृजित व्याख्याताओं के पद भरे जाने तक वरिष्ठ अध्यापक संवर्ग लगाया जाएगा, जबकि इन पदों की गणना सीधी भर्ती पदोन्नति के लिए व्याख्याता संवर्ग में की जाएगी। विभाग ने इसके लिए प्राधानाचार्य के 637 पद और व्याख्याता लेवल-12 में 1911 पद सृजित किए हैं। वहीं, प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक के 637-637 पद समाप्त किए गए हैं।

 

ये विद्यालय हुए क्रमोन्नत
पदमपुर तहसील का राजकीय माध्यमिक विद्यालय आठ ईईए, सादुलशहर का राजकीय माध्यमिक विद्यालय चक केरा व अलीपुरा, सूरतगढ़ का राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरदासवाली, पालीवाला, ऐटा, गोविंदसर, घमंडिया, सोमासर, ठुकराना, राइयांवाली, गुडली व भगवानसर, अनूपगढ़ का चार एसपीएस सलेमपुरा, 72 जीबी व बांडा गांव, घड़साना का राजकीय माध्यमिक विद्यालय 11 पी पतरोड़ा, 13 एमडी सतराणा, सात केएनडी, 17 केएनडी, एक एलएलके, दो एलएलडी व राजकीय माध्यमिक विद्यालय दो एसटीआर, श्रीगंगानगर का राजकीय माध्यमिकविद्यालय दो एमएल, चार एमएल, पांच जी छोटी सहारणांवाली, नौ जेड व ततारसर, रायसिंहनगर का 13 टीके झोटांवाली (जगतसिंहवाला), 43 पीएस, डाबला, नानूवाला व 27 ए और श्रीविजयनगर तहसील का सात एलसी, 29 जीबी (शिवपुरी) माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो