श्रीकरणपुर में 38 एमएम बरसात, मौसम सुहाना, गलियों में नजर आया पानी-पानी
श्री गंगानगरPublished: Sep 21, 2023 12:14:59 am
बारिश शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और दो घंटे बाद बहाल हो सकी। इसके बाद शाम को भी कई विद्युत कट लगे


श्रीकरणपुर में 38 एमएम बरसात, मौसम सुहाना, गलियों में नजर आया पानी-पानी
श्रीकरणपुर. कस्बे में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे मौसम ने अचानक पलटा खाया और तेज बारिश का दौर चला। करीब सवा घंटे तक हुई झमाझम से मौसम खुशनुमा हो गया। शाम को वातावरण में ठंडक होने से आमजन के चेहरे खिल गए। इधर, बरसात से निचले इलाकों व अन्य कई गलियों में पानी भर गया। वार्ड तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ, 17, 18 व 19 आदि एरिया में जमा पानी की तीन घंटे बाद निकासी हो सकी। बारिश शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और दो घंटे बाद बहाल हो सकी। इसके बाद शाम को भी कई विद्युत कट लगे। उधर, तहसील कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कस्बे में 38 एमएम बारिश हुई।