scriptप्रदेश के 12वीं पास 3978 पढ़ेसरियों को मिलेगी केन्द्रीय छात्रवृत्ति | 3978 students of 12th pass of state will get central scholarship | Patrika News

प्रदेश के 12वीं पास 3978 पढ़ेसरियों को मिलेगी केन्द्रीय छात्रवृत्ति

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 29, 2020 03:13:06 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

-रेगिंग गतिविधियों में संलिप्त विद्यार्थी रहेंगे अपात्र

प्रदेश के 12वीं पास 3978 पढ़ेसरियों को मिलेगी केन्द्रीय छात्रवृत्ति

प्रदेश के 12वीं पास 3978 पढ़ेसरियों को मिलेगी केन्द्रीय छात्रवृत्ति

छात्रवृत्तियों पर कोरोना इफेक्ट, छात्रहित में बढ़ाई अन्तिम तिथि …..

प्रदेश के 12वीं पास 3978 पढ़ेसरियों को मिलेगी केन्द्रीय छात्रवृत्ति

-रेगिंग गतिविधियों में संलिप्त विद्यार्थी रहेंगे अपात्र
श्रीगंगानगर. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि एक माह के लिए बढ़ा दी गई है। अब 30 नवंबर से बढ़ाकर कोरोना के चलते 30 दिसंबर 2020 कर दी गई है। इसके लिए राजस्थान बोर्ड के वे छात्र जो अपने बोर्ड में टॉप 20 पर्सेंटाइल की श्रेणी में आते हैं। उन छात्रों के लिए छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर तक ऑनलाइन नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस योजना में छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एमएचआरडी की आेर से छात्रवृत्ति दी जाती है। राजस्थान बोर्ड या अन्य बोर्ड से इस वर्ष 12वीं कक्षा कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण करने वाले छात्र- छात्राओं को इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करेंगे। बशर्ते वे विद्यार्थी नियमित रूप से कॉलेज या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
एमएचआरडी के मापदंड होंगे चयन का आधार
इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के टॉप 20 पर्सेंटाइल की गणना राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी संवीक्षा पूर्व के परिणाम पर आधारित होगी। इस छात्रवृत्ति योजना में सभी दिव्यांग छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति देने के लिए ऑनलाइन आवेदन ही चयन का आधार नहीं होगा। यह चयन मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से निर्धारित मापदंडों के आधार पर होगा। समस्त निर्देश और आवेदन ह्यष्द्धशद्यड्डह्म्ह्यद्धद्बश्चह्य.द्दश1 पर उप्लब्ध है।
75 प्रतिशत उपस्थिति और न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक जरूरी
केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित वर्ष 2019 के छात्र प्रथम 2018 के चयनित छात्र दूसरे, 2017 में चयनित छात्र तीसरे और 2016 में चयनित चतुर्थ नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। सत्र 2019 में चयनित छात्र को नवीनीकरण हेतु वत्र्तमान पाठ्यक्रम में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए। यदि सेमेस्टर प्रणाली से है, तो दोनों सेमेस्टरों का एवरेज 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदक की उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत होनी चाहिए। छात्र किसी भी प्रकार के व्यसन से ग्रसित नहीं होना चाहिए और अनुशासित होना चाहिए।
फैक्ट फाइल
सामान्य वर्ग के लिए (छात्र व छात्रा)
विषय कुल अंक न्यूनतम प्राप्तांक न्यूनतम परसेंटाइल

कला 500 367 73
वाणिज्य 500 384 77

विज्ञान 500 397 79
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए (छात्र व छात्रा)

विषय कुल अंक न्यूनतम प्राप्तांक न्यूनतम परसेंटाइल
कला 500 345 69
वाणिज्य 500 347 69
विज्ञान 500 372 74

(अजमेर बोर्ड द्वारा जारी न्यूनतम कट ऑफ के अनुसार )
देशभर में कुल छात्रवृत्तियां- 82000

छात्राओं का कोटा- 41000
छात्रों का कोटा- 41000

राज्य के लिए निर्धारित कोटा-3978
छात्रों के लिए- 1989
छात्राओं के लिए -1989
केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत विभाग की ओर से एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दी गई है। छात्रवृत्ति राशि में स्नातक स्तर तक प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए तथा स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए 20 हजार रुपए प्रतिवर्ष देने का प्रावधान है। जबकि अभिभावकों की वार्षिक आयसीमा 8 लाख रुपए निर्धारित है।
-भूपेश शर्मा, सहसंयोजक, विद्यार्थी सेवा केंद्र शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो