scriptकिसान परेशान कृषि जिन्सों का 42 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान बकाया | 42 cror rupees for crops still due. farmers are in problem. | Patrika News

किसान परेशान कृषि जिन्सों का 42 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान बकाया

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 06, 2019 08:24:47 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

रायसिंहनगर.

wheat

किसान परेशान कृषि जिन्सों का 42 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान बकाया

किसानों के समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों को विक्रय किए गए गेहूं, चना व सरसों का 42 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान बकाया है। बकाया भुगतान के बढ़ते इंतजार के कारण किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कृषि जिंसों के बाजार भाव और न्यूनतम समर्थन मूल्य में अंतर होने के कारण किसानों ने गेहूं, चना व सरसों की फसल अधिकांशत: सरकारी एजेंसियों को विक्रय की है। भारतीय खाद्य निगम की खरीद एजेंसी तिलम संघ के प्रतिनिधि जगन ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं की गुरुवार तक लगभग 3 लाख 55 हजार थैलों की खरीद की गई। इनमें से अब तक किसानों को 2 लाख 51 हजार 126 कट्टों का करीब 23 करोड़ रुपए भुगतान कर दिया तथा करीब 9 करोड़ 63 लाख रुपए बकाया है। सरसों व चना की खरीद एजेंसी क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक ओपी गुप्ता ने बताया कि 2 मई तक सरसों व चना की खरीद का करीब 10 करोड़ रुपए का किसानों को भुगतान कर दिया है। उन्होंने बताया कि सरसों का भुगतान करीब 26 करोड़ 11 लाख रुपए तथा चने का भुगतान करीब 6 करोड़ 95 लाख रुपए बकाया है। गुप्ता ने बताया कि सरसों व चना खरीद का 16 मई तक का भुगतान इसी सप्ताह में होने की संभावना है। इस तरह भुगतान में देरी होने के कारण किसानों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान को वर्तमान में रुपए की जरूरत है। वहीं कई किसानों को बैंकों की केसीसी का ब्याज जमा करवाने मैं देरी होने के कारण पेनल्टी राशि भुगतनी पड़ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो