script5737 सैंपल लिए, 4991 की मिली रिपोर्ट | 4991 report recieved out of 5737 samples | Patrika News

5737 सैंपल लिए, 4991 की मिली रिपोर्ट

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 28, 2020 10:29:06 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

दो दिन के अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट राजकीय जिला चिकित्सालय प्रबंधन को मिली। गनीमत यह रही कि शुक्रवार के बाद अब तक कोई नया कोरोना रोगी सामने नहीं आया है। इस दौरान 351 नए सैंपल की रिपोर्ट चिकित्सालय प्रबंधन को मिली लेकिन कोई नया रोगी नहीं आने से शहरवासियों ने चैन की सांस ली।

5737 सैंपल लिए, 4991 की मिली रिपोर्ट

5737 सैंपल लिए, 4991 की मिली रिपोर्ट

-रविवार को नहीं आया कोई रोगी सामने
श्रीगंगानगर. दो दिन के अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट राजकीय जिला चिकित्सालय प्रबंधन को मिली। गनीमत यह रही कि शुक्रवार के बाद अब तक कोई नया कोरोना रोगी सामने नहीं आया है। इस दौरान 351 नए सैंपल की रिपोर्ट चिकित्सालय प्रबंधन को मिली लेकिन कोई नया रोगी नहीं आने से शहरवासियों ने चैन की सांस ली।
चिकित्सालय में शनिवार रात तक 5527 सैंपल लिए हुए थे। वहीं रविवार को 210 और सैंपल लेने के बाद यह आंकड़ा 5737 तक पहुंच गया। वहीं शनिवार रात तक चिकित्सालय प्रबंधन को 4640 रोगियों की रिपोर्ट मिली थी वहीं रविवार रात तक 4991 रोगियों की रिपोर्ट मिल चुकी थी। अभी 746 रोगियों की रिपोर्ट आना बाकी है।
दिन भर रहा चर्चा का विषय
इस बीच कोरोना रोगियों की रिपोर्ट रविवार को पूरा दिन चर्चा का विषय रही वहीं चिकित्सालय के उच्च अधिकारियों सहित चिकित्सालय प्रबंधन से जुड़े लोग दो दिन से सैंपल नहीं आने से चिंतित थे। इन लोगों के बीच सैंपल रिपोर्ट नहीं आने की चर्चा रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो