script

53 हजार परिवारों का डाटा किया जा रहा ऑनलाइन

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 23, 2018 08:16:24 am

Submitted by:

pawan uppal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

villager data online

53 हजार परिवारों का डाटा किया जा रहा ऑनलाइन

श्रीगंगानगर.

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में पात्र माने गए परिवारों के आवास निर्माण से पहले एक एप के जरिए उनका डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है। जिला स्तरीय कमेटी ने 53 हजार 332 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र माना था।
शहर की सडक़ों का सीना छलनी


जिला परिषद की सीईओ चिन्मयी गोपाल ने पंचायत समिति श्रीगंगानगर, सादुलशहर, सूरतगढ़, पदमपुर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, श्रीबिजयनगर,अनूपगढ़ और घड़साना बीडीओ को पात्र माने गए अभ्यर्थियों का डाटा एप के माध्यम से ऑनलाइन करने के लिए पाबंद किया है। पंचायत समिति श्रीगंगानगर के ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य कार्मिकों को 16 जुलाई को जिला परिषद में प्रशिक्षण भी दिया था।

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अप्रेल में जिले की 336 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा कर पक्के आवास के लिए पात्र लोगों से आवेदन मांगे थे। इसके बाद पात्र लोगों की सूची का ग्राम सभा में अनुमोदन कर पंचायत समिति में भिजवाई गई थी। इसके बाद पंचायत समिति स्तर पर सूची का सत्यापन कर जिला परिषद को भिजवाया गया।

इसके उपरांत जिला परिषद ने सत्यापित सूची के अनुसार जिले की स्थाई वरीयता सूची में श्रीगंगानगर जिले की नौ पंचायत समितियों के 53 हजार 332 परिवारों को पात्र माना है। पहले यह परिवार आवास योजना की 2011 में हुई सर्वे की सूची में जुड़ जाएंगे। इसके बाद इन पात्र परिवारों को पक्का आवास मिलेगा।
वरीयता सूची में अतिरिक्त पात्र लाभार्थी

पंस/ संख्या
सादुलशहर 2236
घड़साना 7259
सूरतगढ़ 10939
श्रीविजयनगर 3782
रायसिंहनगर 6855
पदमपुर 3985
गंगानगर 4517
अनूपगढ़ 9876
श्रीकरणपुर 3883
एससी 32937
एसटी 95
अल्पसंख्यक 6338
अन्य 13962
( जिला स्तरीय कमेटी की ओर से सत्यापित सूची के अनुसार चिन्हित पात्र परिवारों की संख्या)।
प्रधानमंत्री आवास योजना में जिला स्तरीय कमेटी में पात्र माने गए परिवारों की सूची को एप के माध्यम से डाटा ऑनलाइनकिया जा रहा है। इसके लिए 31 जुलाई अंतिम तिथि दी गई है।
-गुरतेज सिंह बराड़, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, श्रीगंगानगर।
Read More News…

अण्डरपास में पानी भराव की समस्या ने करवाई तौबा- https://goo.gl/YhN2LW

चंद्रग्रहण 27 को, धार्मिक आयोजनों पर पड़ेगा असर – https://goo.gl/dj9h3V

ट्रेंडिंग वीडियो