scriptविज्ञान में 90.17 व वाणिज्य वर्ग में 97.06 परीक्षार्थी सफल | 90.17 in science and 97.06 examinees in commerce class succeeded | Patrika News

विज्ञान में 90.17 व वाणिज्य वर्ग में 97.06 परीक्षार्थी सफल

locationश्री गंगानगरPublished: May 16, 2019 11:33:42 am

Submitted by:

Krishan chauhan

http://bit.ly/2E6eXeU
 

examinees

विज्ञान में 90.17 व वाणिज्य वर्ग में 97.06 परीक्षार्थी सफल

विज्ञान में 90.17 व वाणिज्य वर्ग में 97.06 परीक्षार्थी सफल

-बेटियों ने फिर मारी बाजी, विज्ञान में 95.78 व वाणिज्य में 99.17 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण

श्रीगंगानगर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 वीं विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम बुधवार शाम को घोषित कर दिए। परिणाम घोषित होते ही अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखी गई। विज्ञान वर्ग में 95.78 और वाणिज्य वर्ग में 99.17 प्रतिशत बेटियों ने सफल रहकर बेटों को पछाड़ दिया। इस तरह श्रीगंगानगर जिले का विज्ञान वर्ग परीक्षा परिणाम 90.17 और वाणिज्य वर्ग का 97.06 प्रतिशत रहा है। विज्ञान वर्ग में 87.52 प्रतिशत छात्र सफल रहे जबकि वाणिज्य में उनका सफलता प्रतिशत 95.84 रहा।
—————

पिछले साल की तुलना में सुधार—शिक्षा विभाग के अनुसार वर्ष 2018 में विज्ञान वर्ग का परिणाम 88.10 प्रतिशत रहा था। यह वर्ष 2019 में 2.7 प्रतिशत सुधार कर 90.17 प्रतिशत पहुंच गया। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में 2018 में 96.84 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। इस साल यह 0.22 प्रतिशत सुधरकर 97.06 प्रतिशत रहा है।
—————–

वाणिज्य वर्ग

परीक्षार्थी में शामिल हुए

छात्र- 433

छात्राएं-248

कुल विद्यार्थी-681

————–

परीक्षा परिणाम

छात्र प्रथम श्रेणी-250

छात्र द्वितीय श्रेणी-158

छात्र तृतीय श्रेणी-7
कुल- 415

उत्तीर्ण छात्र-95.84 प्रतिशत

बेटियां

प्रथम श्रेणी-211

द्वितीय श्रेणी-35

कुल-246

उत्तीर्ण छात्राएं-99.19 प्रतिशत

वाणिज्य वर्ग में विद्यार्थी

प्रथम श्रेणी-461

द्वितीय श्रेणी-193

तृतीय श्रेणी-661
प्रतिशत-97.06

————

विज्ञान वर्ग

परीक्षार्थी शामिल हुए

छात्र-3158

छात्राएं-1493

कुल विद्यार्थी-4651

परीक्षा परिणाम

छात्र प्रथम श्रेणी-2060

छात्रा द्वितीय श्रेणी-467

छात्राएं तृतीय श्रेणी-1

उत्तीर्ण- 236
कुल-2764

छात्रों का परिणाम-87.52 प्रतिशत

बेटियां

प्रथम श्रेणी-1289

द्वितीय श्रेणी-110

तृतीय श्रेणी-2

उत्तीर्ण- 29

कुल-1430

परिणाम- 95.78 प्रतिशत
———–

विज्ञान वर्ग में कुल विद्यार्थी

प्रथम श्रेणी-3349
द्वितीय श्रेणी-579

तृतीय श्रेणी-3

पास- 265

कुल- 4194

प्रतिशत-90.17

————-

परिणाम बढऩे के ये हैं कारण

-स्कूलों में स्टाफ की कमी थी। अधिकांश स्कूलों में अब स्टाफ की पूर्ति हुई है।
-स्कूलों में परीक्षा से पहले मॉडल टेस्ट पेपर करवाएं जा रहे हैं।

-विद्यार्थियों के माता-पिता जागरूक हुए हैं,विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है।

-समय पर स्कूलों में पढ़ाई कंप्लीट कर कर दूबारा रिवाइज करवाना।
-स्कूलों में सुविधाएं बढ़ी है और बच्चों को पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण मिल रहा है।

-विद्यार्थियों को टीचर्स समय-समय पर गाइड करना।

-विद्यार्थियों का पढ़ाई के प्रति काफी रुझान बढ़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो