श्री गंगानगर

क़ाला जादू के नाम पर पुणे की महिला को ठगने वाला श्रीगंगानगर का युवक गिरफ्तार पुणे की साइबर क्राइम सेल की कार्रवाई

देश में 30-40 लोगों को ठगा

श्री गंगानगरSep 10, 2019 / 12:26 am

Raj Singh

क़ाला जादू के नाम पर पुणे की महिला को ठगने वाला श्रीगंगानगर का युवक गिरफ्तार पुणे की साइबर क्राइम सेल की कार्रवाई

श्रीगंगानगर. महाराष्ट्र में पुणे पुलिस की साइबर सेल के पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर काले जादू के नाम पर एक महिला से 1.6 लाख रुपए ठगने के मामले में श्रीगंगानगर एसएसबी रोड के शुभम सेतिया को गिरफ्तार को शनिवार को गिरफ्तार कर ले गई। पुलिस को युवक पर देश में करीब तीस-चालीस लोगों को ठगने का अंदेशा है। जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि कोंढवा पुणे निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम सेल पुणे में मामला दर्ज कराया था कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था, जिसमें खुद को ज्योतिषि बताते हुए समस्याओं से निजात दिलाने की बात बताई। इस पर महिला ने उससे संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। इस पर आरोपी ने बताया कि उस पर काले जादू का असर है और इससे निजात पाने के लिए अनुष्ठान करने होंगे। आरोपी शुभम सेतिया धीरे-धीरे करके महिला से 1.6 लाख रुपए ले लिए लेकिन महिला को समस्या से कोई निजात नहीं मिली। इस पर उसे ठगा जाना महसूस हुआ। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुणे साइबर क्राइम सेल के सीनियर इंस्पेक्टर जयराम पाइगुडे व सब इंस्पेक्टर रविन्द्र गिरी ने अपराध में इस्तेमाल फोन नंबर और ऑनलाइन भुगतान की जांच शुरू की। शनिवार को पुणे साइबर क्राइम सेल के अधिकारी यहां पहुंच गए और जवाहनगर थाना प्रभारी से संपर्क किया। स्थानीय पुलिस की मदद से पुणे पुलिस के अधिकारी एसएसबी रोड निवासी शुभम सेतिया को गिरफ्तार कर ले गई। पुलिस ने उससे 1.6 लाख रुपए व दो मोबाइल भी जब्त किए। आरोपी की ओर से इस संबंध में देश में करीब तीस-चालीस लोगों के साथ ठगी करना स्वीकार किया है। आरोपी ने पहले कॉल सेंटर में काम किया था।

Home / Sri Ganganagar / क़ाला जादू के नाम पर पुणे की महिला को ठगने वाला श्रीगंगानगर का युवक गिरफ्तार पुणे की साइबर क्राइम सेल की कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.