श्री गंगानगर

नेशनल हाइवे को जोडऩे वाली सडक़ पर पलटा बजरी से भरा ट्रोला

नेशनल हाइवे 62 के नजदीक थर्मल-रायांवाली जर्जर सडक़ पर मंगलवार दोपहर थर्मल की तरफ आ रहा बजरी से भरा ट्रोला थर्मल फांटे के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 को 1500 मेगावाट की सब क्रिटिकल और 1320 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल परियोजना सहित करीब दो दर्जन गांवों को जोडऩे वाली रायांवाली बाइपास सडक़ पिछले डेढ़ दशक से जर्जर हालत में है।

श्री गंगानगरNov 16, 2021 / 07:56 pm

yogesh tiiwari

नेशनल हाइवे को जोडऩे वाली सडक़ पर पलटा बजरी से भरा ट्रोला

सूरतगढ़ थर्मल (श्रीगंगानगर).नेशनल हाइवे 62 के नजदीक थर्मल-रायांवाली जर्जर सडक़ पर मंगलवार दोपहर थर्मल की तरफ आ रहा बजरी से भरा ट्रोला थर्मल फांटे के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 62 को 1500 मेगावाट की सब क्रिटिकल और 1320 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल परियोजना सहित करीब दो दर्जन गांवों को जोडऩे वाली रायांवाली बाइपास सडक़ पिछले डेढ़ दशक से जर्जर हालत में है।
ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों और श्रमिक संगठनों की लगातार मांग के बावजूद विभागीय उपेक्षा की शिकार इस सडक़ के निर्माण की निविदा करीब चार माह पूर्व खुल गई थी, लेकिन जयपुर मुख्यालय में कार्यादेश की फाइल 120 दिन से अधिक अटकने के कारण कम दरों पर खुली निविदा का कार्य करने से ठेका फर्म ने इनकार कर दिया।
निविदा निरस्त होने के कारण सडक़ निर्माण एक फिर से आगामी कुछ माह के लिए अटक गया है।
गौरतलब है कि एक दशक से विभागीय उपेक्षा के कारण इस सडक़ की हालत बेहद खराब है। सडक़ के किनारों पर आए कटाव के कारण सडक़ की चौड़ाई घटकर तीन से चार मीटर ही रह गई है वहीं कदम कदम पर बने गहरे गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बनते हैं। बारिश के मौसम में इन गढ्ढो एवम कटावो के कारण कई वाहन दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।
———————
दो दर्जन गांवों को जोड़ती है सडक़-
सूरतगढ़ तापीय परियोजना की यह सडक़ टिब्बा क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांवो को भी राष्ट्रीय राजमार्ग 62 से जोड़ती है, लेकिन राख परिवहन करने वाले भारी भरकम बल्करों व सुपर क्रिटिकल इकाइयों की निर्माण सामग्री लाने वाले भारी वाहनों से पूरी तरह टूटी इस सडक़ पर अब वाहन चलना दूभर हो गया है।

Home / Sri Ganganagar / नेशनल हाइवे को जोडऩे वाली सडक़ पर पलटा बजरी से भरा ट्रोला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.